ऋषिकेश: तीर्थनगरी में विजिलेंस टीम ने बिजली चोरों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने कई घरों में छापेमारी की. टीम ने 7 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा. सभी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कनेक्शन काट दिए गए. साथ ही सभी आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है.
बता दें कि बिजली चोरी को लेकर सतर्कता विभाग (विजिलेंस) की टीम ने 10 लोगों के घर चेकिंग की, जिसमें 7 लोग बिजली की चोरी करते हुए पकड़े गए.
सहायक अभियंता सतर्कता विभाग के हनुमान सिंह रावत ने बताया कि पिछले काफी समय से ऋषिकेश के कुछ क्षेत्रों में लगातार बिजली चोरी की शिकायत मिल रही थी, जिसके चलते बुधवार को विजिलेंस की टीम ने छापेमारी करते हुए कार्रवाई की है. कार्रवाई में जो लोग बिजली चोरी करते हुए पाए गए हैं, उनका तत्काल मौके पर ही बिजली का कनेक्शन काट दिया गया है, साथ ही सभी के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है.
विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह ने बताया कि जितने भी लोग बिजली चोरी करते हुए पाए गए हैं, उनके खिलाफ नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाई की जाएगी और उनसे शुल्क भी वसूला जाएगा.