ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश में फर्जी गाइड द्वारा गलत जानकारी देकर ठगी करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा. ताजा मामला राम झूला और लक्ष्मण झूला क्षेत्र का है. जहां यात्रियों और स्थानीय लोगों ने पुलिस को फर्जी गाइड द्वारा ठगी करने की शिकायत की है. वहीं, लक्ष्मण झूली थाना प्रभारी राकेंद्र कठैत ने कहा कि फर्जी गाइडों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि तीर्थनगरी ऋषिकेश के राम झूला और लक्ष्मण झूला क्षेत्र में हर रोज लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचते. जिनको कुछ फर्जी गाइड गलियों में घुमा देते है. साथ ही गलत-गलत जानकारी देकर मोटे पैसे ऐंठ लेते हैं. जिसको लेकर पर्यटक और स्थानीय लोगों ने पुलिस से शिकायत की है.
पढ़ें: ऐसी दीवानगी, नहीं देखी कभी… मिलिए मोदी के इस दीवाने से जो कर रहा ये काम
स्थानीय व्यापारियों की मांग है कि पुलिस ऐसे फर्जी गाइडों पर कार्रवाई करें. साथ ही यहां पर पर्यटन विभाग द्वारा प्रशिक्षित गाइड को तैनात किया जाए. ताकि यहां आने वाले यात्रियों को सही जानकारी मिल सके और वे ठगी का शिकार न हो.
वहीं, लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी राकेंद्र कठैत ने कहा कि इन क्षेत्रों में गाइडों की सूची बनाकर लगाई जाएगी. साथ ही फर्जी गाइडों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.