ऋषिकेश: कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व कृषि मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने केंद्र सरकार पर नागरिकता संसोधन कानून को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार नये-नये कानून लागू करके जबरन लोगों पर थोप रही है. जिसके कारण इनदिनों में देश में असंतोष का माहौल है.
देशभर में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर लगातार केंद्र सरकार का विरोध हो रहा है. देश के कई शहरों में इसे लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन उग्र हो गए और हिंसा भड़की हुई. इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण का बयान सामने आया है. ऋषिकेश पहुंचे पूर्व कृषि मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि आज देश में जो स्थिति बनी हुई है, वह केंद्र सरकार के मनमाने रवैए के कारण है.
पढ़ें-टारगेट राजस्व से एक हजार करोड़ रुपये पीछे है आबकारी विभाग, तीन महीने का बचा है वक्त
शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि जो भी कानून बनाये जाते हैं वो जनता के हितों को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं लेकिन ये सरकार खुद के हितों को ध्यान में रखते हुए इस तरह के कानून बना रही है. शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि जबरन लागू किए गए CAA की वजह से आज देश में सरकारी संपत्तियों का नुकसान पहुंच रहा है. जिससे साफ जाहिर होता है जनता को ये कानून पसंद नहीं है. इसलिए सरकार को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए.