ऋषिकेश: केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने पत्नी के साथ नीलकंठ महादेव मन्दिर में विशेष पूजा अर्चना की. उन्होंने यह पूजा भारतीय जनता पार्टी की चुनाव में जीत की कामना को लेकर की.
बता दें कि केंद्रीय राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी एवं एनडीए कि भारी जीत के लिए मणिकूट पर्वत स्थित सिद्ध पीठ नीलकंठ महादेव मन्दिर में जलाभिषेक व रुद्राभिषेक कर भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की.
उन्होंने कहा कि देश पुन: नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहता है. इसीलिए उन्होंने नीलकंठ महादेव से विशेष प्रार्थना की है, इसके बाद उन्होंने मन्दिर के महंत सुभाष पूरी से भी आशीर्वाद लिया.