ऋषिकेश: देहरादून मार्ग के सात मोड के पास बुधवार सुबह एक कार और विक्रम की भिड़ंत हो गई. जिसमें कार सवार उपजिलाधिकारी प्रेमलाल और सुनील भट्ट घायल हो गए. साथ ही विक्रम सवार सात लोग को भी चोटें आईं हैं. सभी घायलों को राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया है. वहीं, उपजिलाधिकारी को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश लाया गया है.
बता दें कि ऋषिकेश-देहरादून मार्ग के सात मोड के पास बुधवार को सड़क दुर्घटना में उपजिलाधिकारी प्रेमलाल समेत 9 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और 108 सेवा मौके पर पहुंची. जहां से सभी मामूली रूप से घायलों को राजकीय चिकित्सालय लाया गया. वहीं, उपजिलाधिकारी प्रेमलाल को ज्यादा चोट लगने की वजह से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में लाया गया है.
पढ़ें: डॉप्लर रडार के जरिए मिलेगी सटीक जानकारी, आपदाओं से निपटने को तैयार सरकार
जानकारी के अनुसार उपजिलाधिकारी प्रेमलाला की सरकारी गाड़ी मंगलावर को खराब हो गई थी. जिसके चलते एसडीएम तहसील में कार्यरत सुनील भट्ट के साथ ऋषिकेश आ रहे थे.