ऋषिकेश: रायवाला में आज से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का चिंतन शिविर आयोजित है, जो 12 अप्रैल तक चलेगा. इसमें भाग लेने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत भी रायवाला स्थित औरोवैली आश्रम पहुंच चुके हैं. मोहन भागवत मसूरी एक्सप्रेस से रायवाला जंक्शन पहुंचे. वहां से उनका काफिला आश्रम के लिए रवाना हुआ. इस दौरान उप जिलाधिकारी अपूर्वा पांडे और थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चंद्र पुजारी मय फोर्स मौजूद रहे. वहीं शिविर में शामिल होने के लिए अन्य पदाधिकारियों के आने का सिलसिला रविवार से प्रारंभ हो चुका है.
इस दौरान संघ के विस्तार और आगामी कार्यक्रम समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. संघ के चिंतन शिविर स्थल पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. रास्ट्रीय स्तर के बड़े नेता भी इसमें शामिल हो सकते हैं. इसके साथ ही भारत सरकार में मंत्री पद संभाल रहे अनेक लोगों के भी आने की संभावना है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
हालांकि अभी तक धामी के चिंतन शिविर में शामिल होने की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है. धामी के साथ ही उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक भी शिविर में शामिल होंगे. बीजेपी संगठन मंत्री बीएल संतोष भी चिंतन शिविर अटेंड करेंगे.
ये भी पढ़ें: सीएम धामी से मिला नेपाली प्रतिनिधिमंडल, बॉर्डर समेत तमाम मुद्दों पर हुई बात
रायवाला स्थित औरोवेली आश्रम में 12 अप्रैल तक हो रहे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के चिंतन शिविर में शामिल होने के लिए रविवार से पदाधिकारियों के आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया था. वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. रविवार को प्रदेश के एसपी देहात कमलेश उपाध्याय व पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंडियाल ने संघ प्रमुख के रूट की जानकारी के साथ अन्य सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली थी. सुरक्षा के लिहाज से बैठक स्थल के साथ आसपास रायवाला पुलिस नजर रखे हुए है.