ETV Bharat / city

कोरोनाकाल में ऋषिकेश एम्स ने की ऑनलाइन संवाद सेवा शुरू - ऋषिकेश एम्स न्यूज

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ रोजाना बढ़ना जा रहा है. वहीं एम्स ऋषिकेश की सोशल आउटरीच सेल की ओर से ऑनलाइन संवाद की सुविधा शुरू की गई है.

AIIMS Rishikesh starts online communication
एम्स ऋषिकेश ने ऑनलाइन संवाद की सुविधा शुरू
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 8:52 AM IST

Updated : Apr 29, 2021, 10:42 AM IST

ऋषिकेश: प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर एहतियात के कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं आम जनमानस की सुविधा हेतु अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश की सोशल आउटरीच सेल की ओर से ऑनलाइन संवाद की सुविधा शुरू की गई है. सामुदायिक स्तर से कोई भी व्यक्ति या युवा इस सुविधा से चिकित्सकों से स्वास्थ्य संबंधी परामर्श प्राप्त कर सकता है.

कोरोनाकाल में ऋषिकेश एम्स ने की ऑनलाइन संवाद सेवा शुरू

एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकांत के मार्गदर्शन में संस्थान की आउटरिच सेल शुरू किया गया है. इस सुविधा से चिकित्सीय परामर्श लेने में उन लोगों को खासतौर से लाभ होगा, जो कोविड संक्रमण के खतरे की वजह से अस्पताल आने से बचना चाहते हैं. कम्युनिटी एंड फैमिली मेडिसिन विभाग के सोशल आउटरीच सेल ने इस सुविधा की शुरूआत बीते 26 अप्रैल से विधिवत प्रारंभ कर दी है.

सोशल आउटरीच सेल के नोडल अधिकारी डाॅ. संतोष कुमार ने बताया कि लगातार बढ़ते कोविड संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जनमानस की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं एवं महामारी से उत्पन्न चुनौतियों और खतरे से निपटने के लिए यह ऑनलाइन प्लेटफार्म तैयार किया है. इस ऑनलाइन सुविधा द्वारा एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सक संवाद कायम करने वाले व्यक्ति को आवश्यक जानकारी और चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराएंगे.

पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना का कहर, जानिए ऑक्सीजन और ICU बेड की ताजा स्थिति

डॉ. संतोष ने बताया कि जो लोग कोविड-19 संक्रमण से ग्रसित हैं, होम आइसोलेशन में हैं. साथ ही व्यक्ति को कोविड-19 के विषय में कोई भी जानकारी लेनी हो, तो वह गूगल मीट लिंक द्वारा सीधे एम्स ऋषिकेश की कोविड-19 कम्युनिटी टास्क फोर्स से जुड़ कर अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं. गूगल मीट लिंक हेतु http://meet.google.com/aew-kzyw-fgz से ऑनलाइन जुड़ा जा सकता है.जबकि अपने प्रश्नों के उत्तर के लिए https://forms.gle/gKNeqdcfPuE1VMVs8 से जुड़कर पंजीकरण कराया जा सकता है. डॉ. संतोष ने बताया कि कम्युनिटी के लिए प्रत्येक सोमवार व मंगलवार की अपराह्न 3 से 4 बजे तक और विद्यार्थियों के लिए प्रत्येक बृहस्पतिवार और शुक्रवार को अपराह्न 3 बजे से 4 बजे तक यह सुविधा उपलब्ध रहेगी.

ऋषिकेश: प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर एहतियात के कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं आम जनमानस की सुविधा हेतु अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश की सोशल आउटरीच सेल की ओर से ऑनलाइन संवाद की सुविधा शुरू की गई है. सामुदायिक स्तर से कोई भी व्यक्ति या युवा इस सुविधा से चिकित्सकों से स्वास्थ्य संबंधी परामर्श प्राप्त कर सकता है.

कोरोनाकाल में ऋषिकेश एम्स ने की ऑनलाइन संवाद सेवा शुरू

एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकांत के मार्गदर्शन में संस्थान की आउटरिच सेल शुरू किया गया है. इस सुविधा से चिकित्सीय परामर्श लेने में उन लोगों को खासतौर से लाभ होगा, जो कोविड संक्रमण के खतरे की वजह से अस्पताल आने से बचना चाहते हैं. कम्युनिटी एंड फैमिली मेडिसिन विभाग के सोशल आउटरीच सेल ने इस सुविधा की शुरूआत बीते 26 अप्रैल से विधिवत प्रारंभ कर दी है.

सोशल आउटरीच सेल के नोडल अधिकारी डाॅ. संतोष कुमार ने बताया कि लगातार बढ़ते कोविड संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जनमानस की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं एवं महामारी से उत्पन्न चुनौतियों और खतरे से निपटने के लिए यह ऑनलाइन प्लेटफार्म तैयार किया है. इस ऑनलाइन सुविधा द्वारा एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सक संवाद कायम करने वाले व्यक्ति को आवश्यक जानकारी और चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराएंगे.

पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना का कहर, जानिए ऑक्सीजन और ICU बेड की ताजा स्थिति

डॉ. संतोष ने बताया कि जो लोग कोविड-19 संक्रमण से ग्रसित हैं, होम आइसोलेशन में हैं. साथ ही व्यक्ति को कोविड-19 के विषय में कोई भी जानकारी लेनी हो, तो वह गूगल मीट लिंक द्वारा सीधे एम्स ऋषिकेश की कोविड-19 कम्युनिटी टास्क फोर्स से जुड़ कर अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं. गूगल मीट लिंक हेतु http://meet.google.com/aew-kzyw-fgz से ऑनलाइन जुड़ा जा सकता है.जबकि अपने प्रश्नों के उत्तर के लिए https://forms.gle/gKNeqdcfPuE1VMVs8 से जुड़कर पंजीकरण कराया जा सकता है. डॉ. संतोष ने बताया कि कम्युनिटी के लिए प्रत्येक सोमवार व मंगलवार की अपराह्न 3 से 4 बजे तक और विद्यार्थियों के लिए प्रत्येक बृहस्पतिवार और शुक्रवार को अपराह्न 3 बजे से 4 बजे तक यह सुविधा उपलब्ध रहेगी.

Last Updated : Apr 29, 2021, 10:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.