ऋषिकेश: जिले में अलग-अलग तीन स्थानों पर कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद शिवा एनक्लेव, आवास विकास और 20 बीघा क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया था. वहीं अब इन क्षेत्रों में तीन सप्ताह के अंदर कोई भी कोरोना वायरस मरीज नहीं पाया गया है. जिसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर इन सभी क्षेत्रों को खोल दिया गया है.
तीन सप्ताह बाद शिवा एनक्लेव, आवास विकास कॉलोनी और बीस बीघा क्षेत्र में हॉटस्पॉट से पुलिस की बैरिकेड हटने पर स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है. वहीं, बीस बीघा में स्थानीय लोगों ने हॉटस्पॉट में तैनात पुलिसकर्मियों का फूलों की वर्षा कर स्वागत भी किया. वह काफी उत्साहित भी नजर आए. बता दें कि डीएम देहरादून के आदेश के बाद इन इलाकों को खोला गया है.
यह भी पढ़ें: सैनिटाइजेशन के लिए मुनि की रेती नगरपालिका ने खरीदीं सात हाईटेक मशीनें
कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद सील किए गए इलाकों में रह रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. यहां के लोगों का कहना है कि अब वे अपने कारोबार शुरू कर सकेंगे साथ ही ऑफिस भी जा सकेंगे.