ऋषिकेश: त्योहार के माहौल को देखते हुए जिले की पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है. शुक्रवार को देर शाम चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने 7 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
कोतवाली पुलिस के मुताबिक, गोरखपुर का रहने वाला महबूब नामक युवक देहरादून में रहकर शराब की तस्करी कर रहा था. शराब की तस्करी करते हुए पुलिस ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि तहसील चौक पर चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर की तलाशी में 7 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है.
यह भी पढ़ें: सिंचाई गूल में बहने से डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
उन्होंने बताया कि शराब की कुल कीमत 60 हजार रुपये बताई जा रही है. रितेश शाह ने बताया कि आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए तस्कर सक्रिय हो जा रहे हैं. इसी के मद्देनजर ऋषिकेश पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए तस्करों की धरपकड़ में जुटी हुई है. यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा.