ऋषिकेश: कोरोना महामारी के बीच पंजाब नेशनल बैंक की हरिद्वार रोड स्थित मुख्य शाखा स्टाफ की कमी से जूझ रहा है. बताया जा रहा है कि बैंक के कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिससे स्टाफ की कमी देखने को मिल रही है.
स्टाफ की कमी से जूझ रही पीएनबी शाखा, ग्राहक परेशान ऐसे में बैंक तो खुला है, लेकिन मुख्य गेट पर बैंक के अंदर नहीं आने को लेकर एक नोटिस चस्पा किया गया है. जिससे बैंक आने वाले लोगों को बैंकिंग से संबंधित काम निपटाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बैंक में स्टाफ की कमी का आलम यह है कि एक कर्मचारी भी ऑफिस में नहीं दिखाई दिया. यहां तक कि चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी से उच्च अधिकारी के बारे में पूछा गया, तो उसने भी जानकारी से इंकार कर दिया.
पढ़ें: कोरोनेशन हॉस्पिटल में बिजली गुल, दो घंटे तक सांसत में मरीजों की जान
मामले में सर्किल हेड वाई एस राजपूत ने कर्मचारियों के बीमार होने की पुष्टि की है. उनका दावा है कि जल्द ही बैंक में स्टाफ की व्यवस्था की जाएगी.