ETV Bharat / city

मोतीचूर रेलवे फाटक अचानक किया गया बंद, हरिपुर के लोगों को लगाना पड़ रहा 5 किमी का चक्कर

author img

By

Published : Mar 8, 2022, 7:33 AM IST

ऋषिकेश में हरिपुर कला के लोग रेलवे के एक फैसले से बहुत परेशान हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि रेलवे ने मोतीचूर के फाटक को बंद कर दिया है. इससे उन्हें आवागमन में परेशानी हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे फाटक बंद होने से उन्हें 5 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है.

Motichur Railway Gate
मोतीचूर रेलवे फाटक बंद

ऋषिकेश: हरिपुर कला के ग्रामीणों ने मोतीचूर रेलवे फाटक को रात में अचानक बंद कर देने पर नाराजगी जताई है. ग्रामवासियों ने बताया कि उन्हें अपने घर पहुंचने के लिए अब कई किलोमीटर का चक्कर लगाकर जाना पड़ेगा. इससे उनके कीमती समय और धन दोनों का नुकसान होगा.
ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे समाजसेवी डॉक्टर राजे सिंह नेगी ने इस दौरान रेलवे कर्मचारियों से वार्ता की. बताया गया कि रेलवे विभाग के उच्च अधिकारियों के आदेश पर मोतीचूर रेलवे फाटक को बंद किया जा रहा है. मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज जखमोला ने डीआरएम मुरादाबाद से दूरभाष पर बात कर इस बाबत जानकारी दी गयी. इस पर उन्होंने मौके पर अपने अधीनस्थ अधिकारी को भेजकर पूरे मामले की जानकारी लेने का आदेश दिया.
समाजसेवी डॉक्टर राजे सिंह नेगी ने बताया कि मोतीचूर रेलवे फाटक को बिना किसी सूचना के अचानक बंद कर देने से ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है. नेगी के अनुसार मोतीचूर रेलवे फाटक बंद होने से सभी संपर्क मार्गों से कनेक्टीविटी पूरी तरह से कटने से स्थानीय लोगों को पांच किलोमीटर अतिरिक्त दौड़ लगानी होगी.
ये भी पढ़ें: देहरादून में 22 मार्च को होगा ऐतिहासिक श्री झण्डे जी मेले का आयोजन, तैयारियां पूरी

राजे सिंह नेगी ने कहा कि चूंकि अभी उत्तराखंड में आचार संहिता लगी हुई है. इसलिए वह इस मामले पर खामोश हैं. लेकिन जल्द ही रेलवे विभाग के उक्त निर्णय के खिलाफ जोरदार धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. जरूरत पड़ी तो वह आमरण अनशन से भी पीछे नही हटेंगे. वहीं ग्रामीणों ने इस बाबत नायब तहसीलदार को भी ज्ञापन सौंप कर उचित कार्रवाई की मांग की है.

ऋषिकेश: हरिपुर कला के ग्रामीणों ने मोतीचूर रेलवे फाटक को रात में अचानक बंद कर देने पर नाराजगी जताई है. ग्रामवासियों ने बताया कि उन्हें अपने घर पहुंचने के लिए अब कई किलोमीटर का चक्कर लगाकर जाना पड़ेगा. इससे उनके कीमती समय और धन दोनों का नुकसान होगा.
ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे समाजसेवी डॉक्टर राजे सिंह नेगी ने इस दौरान रेलवे कर्मचारियों से वार्ता की. बताया गया कि रेलवे विभाग के उच्च अधिकारियों के आदेश पर मोतीचूर रेलवे फाटक को बंद किया जा रहा है. मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज जखमोला ने डीआरएम मुरादाबाद से दूरभाष पर बात कर इस बाबत जानकारी दी गयी. इस पर उन्होंने मौके पर अपने अधीनस्थ अधिकारी को भेजकर पूरे मामले की जानकारी लेने का आदेश दिया.
समाजसेवी डॉक्टर राजे सिंह नेगी ने बताया कि मोतीचूर रेलवे फाटक को बिना किसी सूचना के अचानक बंद कर देने से ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है. नेगी के अनुसार मोतीचूर रेलवे फाटक बंद होने से सभी संपर्क मार्गों से कनेक्टीविटी पूरी तरह से कटने से स्थानीय लोगों को पांच किलोमीटर अतिरिक्त दौड़ लगानी होगी.
ये भी पढ़ें: देहरादून में 22 मार्च को होगा ऐतिहासिक श्री झण्डे जी मेले का आयोजन, तैयारियां पूरी

राजे सिंह नेगी ने कहा कि चूंकि अभी उत्तराखंड में आचार संहिता लगी हुई है. इसलिए वह इस मामले पर खामोश हैं. लेकिन जल्द ही रेलवे विभाग के उक्त निर्णय के खिलाफ जोरदार धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. जरूरत पड़ी तो वह आमरण अनशन से भी पीछे नही हटेंगे. वहीं ग्रामीणों ने इस बाबत नायब तहसीलदार को भी ज्ञापन सौंप कर उचित कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.