ऋषिकेश: लंबी जद्दोजहद के बाद ऋषिकेश में व्यापारियों के संगठन में एका हो गया है. व्यापारियों के हितों की लड़ाई अब नगर उद्योग व्यापार महासंघ के बैनर तले लड़ी जाएगी. ऋषिकेश व्यापार महासंघ और नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल में एकीकरण हो गया है.
ऋषिकेश में लंबे समय से व्यापारियों को एक बैनर के नीचे लाने के प्रयास में जुटे व्यापारी नेताओं की मेहनत रंग लाई है. दरअसल शहर में पहले नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल और ऋषिकेश व्यापार महासंघ के नाम से दो संस्थाएं व्यापारियों के हितों के लिए काम कर रही थीं. दोनों संस्थाओं का एकीकरण होने के बाद व्यापारी काफी खुश हैं.
पढ़ें- दायित्वधारी प्रेमदत्त जुयाल और बेबी असवाल का टिहरी पहुंचने पर जोरदार स्वागत
इस संबंध में व्यापारी नेता राजीव मोहन अग्रवाल ने कहा कि चुनाव होने तक 11 सदस्यों की संचालन समिति नगर उद्योग व्यापार महासंघ को चलाएगी. प्रदेश स्तर पर हर समस्या के समाधान के लिए प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल से नगर उद्योग व्यापार महासंघ सम्बद्ध रहेगा.
उन्होंने बताया कि एक बैनर के तले व्यापारियों के आने से उनकी ताकत बढ़ेगी. व्यापारियों के हितों पर कुठाराघात करने वालों को अब किसी भी प्रकार का मौका नहीं मिलेगा. यही नहीं वर्तमान समय में जीएसटी से संबंधित चल रही समस्याओं के समाधान के लिए भी व्यापारी अब एक मंच पर आवाज उठाएगा. एकीकरण होने से पहले दोनों संस्थाओं में करीब तीन हजार से अधिक व्यापारियों को अपने-अपने बैनर के लिए सदस्यता दिलाई थी. अब दोनों संस्थाओं के एक होने से व्यापारियों का इतना बड़ा परिवार एक हो गया है जिसे तोड़ना किसी के बस की बात नहीं है.