ऋषिकेश: गंगा को बचाने के लिए मातृ सदन लंबे समय से आंदोलन कर रहा है. अब पश्चिम बंगाल से आए कुछ लोगों ने गंगा से सुंदरवन के लोगों को हो रहे नुकसान को लेकर मातृ सदन के आंदोलन को समर्थन दिया है. पश्चिम बंगाल के लोगों का कहना है कि गंगा पर बन रहे बांध और नदी में हो रहे खनन के कारण सुंदरवन के लोगों को काफी नुकसान पंहुच रहा है. सरकार गंगा में खनन बंद करे और बांधों के निर्माण पर भी रोक लगाए.
पश्चिम बंगाल से आये लोगों का कहना था कि गंगा पर लगातार बन रहे बाधों की वजह से काफी कम मात्रा में पानी सुंदर वन से होकर गुजर रहा है. पानी कम आने के कारण सुंदर वन का कटान हो रहा है और वहां पर कई हेक्टेयर भूमि का कटाव हो गया है. जिस कारण वहां के लोगों को काफी नुकसान पंहुच रहा है.
वहीं, उनका कहना था कि सरकार को गंगा में खनन भी रोकना चाहिए. ताकि फिर से पहले की तरह पानी वहां पंहुचे और भूमि का कटान रुक सके. अपनी मांगों को लेकर यह दल लोगों को पम्पलेट बांटकर जागरूक करने का प्रयास कर रहा है.