ETV Bharat / city

गंगा को बचाने के लिए मातृ सदन के आंदोलन को मिला पश्चिम बंगाल के लोगों का साथ - West Bengal

गंगा को बचाने के लिए मातृ सदन लंबे समय से आंदोलन कर रहा है. अब पश्चिम बंगाल से आए कुछ लोगों ने गंगा से सुंदरवन के लोगों को हो रहे नुकसान को लेकर मातृ सदन के आंदोलन को समर्थन दिया है. गंगा से पानी कम आने के कारण सुंदर वन का कटान हो रहा है और वहां पर कई हेक्टेयर भूमि का कटाव हो गया है. जिस कारण वहां के लोगों को काफी नुकसान पंहुच रहा है.

मातृ सदन के आंदोलन को मिला समर्थन
author img

By

Published : Mar 28, 2019, 12:12 AM IST

ऋषिकेश: गंगा को बचाने के लिए मातृ सदन लंबे समय से आंदोलन कर रहा है. अब पश्चिम बंगाल से आए कुछ लोगों ने गंगा से सुंदरवन के लोगों को हो रहे नुकसान को लेकर मातृ सदन के आंदोलन को समर्थन दिया है. पश्चिम बंगाल के लोगों का कहना है कि गंगा पर बन रहे बांध और नदी में हो रहे खनन के कारण सुंदरवन के लोगों को काफी नुकसान पंहुच रहा है. सरकार गंगा में खनन बंद करे और बांधों के निर्माण पर भी रोक लगाए.

मातृ सदन के आंदोलन को मिला समर्थन

पश्चिम बंगाल से आये लोगों का कहना था कि गंगा पर लगातार बन रहे बाधों की वजह से काफी कम मात्रा में पानी सुंदर वन से होकर गुजर रहा है. पानी कम आने के कारण सुंदर वन का कटान हो रहा है और वहां पर कई हेक्टेयर भूमि का कटाव हो गया है. जिस कारण वहां के लोगों को काफी नुकसान पंहुच रहा है.


वहीं, उनका कहना था कि सरकार को गंगा में खनन भी रोकना चाहिए. ताकि फिर से पहले की तरह पानी वहां पंहुचे और भूमि का कटान रुक सके. अपनी मांगों को लेकर यह दल लोगों को पम्पलेट बांटकर जागरूक करने का प्रयास कर रहा है.

ऋषिकेश: गंगा को बचाने के लिए मातृ सदन लंबे समय से आंदोलन कर रहा है. अब पश्चिम बंगाल से आए कुछ लोगों ने गंगा से सुंदरवन के लोगों को हो रहे नुकसान को लेकर मातृ सदन के आंदोलन को समर्थन दिया है. पश्चिम बंगाल के लोगों का कहना है कि गंगा पर बन रहे बांध और नदी में हो रहे खनन के कारण सुंदरवन के लोगों को काफी नुकसान पंहुच रहा है. सरकार गंगा में खनन बंद करे और बांधों के निर्माण पर भी रोक लगाए.

मातृ सदन के आंदोलन को मिला समर्थन

पश्चिम बंगाल से आये लोगों का कहना था कि गंगा पर लगातार बन रहे बाधों की वजह से काफी कम मात्रा में पानी सुंदर वन से होकर गुजर रहा है. पानी कम आने के कारण सुंदर वन का कटान हो रहा है और वहां पर कई हेक्टेयर भूमि का कटाव हो गया है. जिस कारण वहां के लोगों को काफी नुकसान पंहुच रहा है.


वहीं, उनका कहना था कि सरकार को गंगा में खनन भी रोकना चाहिए. ताकि फिर से पहले की तरह पानी वहां पंहुचे और भूमि का कटान रुक सके. अपनी मांगों को लेकर यह दल लोगों को पम्पलेट बांटकर जागरूक करने का प्रयास कर रहा है.

Intro:ऋषिकेश--गंगा को लेकर पिछले लंबे समय से आंदोलन कर रहे मातृ सदन को पश्चिम बंगाल से आया 18 लोगों के दल ने समर्थन दिया है,पश्चिम बंगाल के लोगो का कहना था कि गंगा पर बन रहे बांध और गंगा के भीतर हो रहे खनन के कारण सुंदरवन के लोगों को काफी नुकसान पंहुच रहा है,सरकार गंगा में खनन बन्द करे साथ बांधों के निर्माण पर रोक लगे यही उनकी मांग है।


Body:वी/ओ--पश्चिम बंगाल से आये लोगों का कहना था गंगा पार लगातार बन रहे बाधों की वजह से काफी कम मात्रा में पानी सुंदर वन से होकर गुजर रहा है,पानी कम आने के कारण सुंदर वन का कटान हो रहा है और वहां पर कई हेक्टेयर भूमि का कटाव हो गया है,जिस कारण वहां के लोगों को काफी नुकसान पंहुच रहा है उनका कहना था कि सरकार गंगा में खनन को रोकना चाहिए साथ ही बाधों पर रोक लगनी चाहिए ताकि फिर से पूर्व की तरह पानी वहां पंहुच सके और भूमि का कटान रुक सके।अब इसको लेकर यह दल ने लोगों को पम्पलेट बांटकर जागरूक करने का प्रयास कर रहा है।

बाईट--दीपक(पश्चिम बंगाल से आया व्यक्ति)
बाईट--रवि उनियाल(मातृसदन अनुयायी)


Conclusion:वी/ओ--गंगा में खनन और बांध के विरोध में मातृ सदन में पिछले लंबे समय से आंदोलन चल रहा है अब पश्चिम बंगाल के दल ने भी मातृसदन को समर्थन दिया है इससे अब इस आंदोलन को और बल मिल सकता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.