ऋषिकेश: राजकीय चिकित्सालय में होम्योपैथिक चिकित्सा केंद्र स्थापित किया गया है. यहां पर प्रतिदिन 100 से अधिक मरीज अपना उपचार कराने पहुंचते हैं, लेकिन पिछले 10 दिनों से होम्योपैथिक चिकित्सा केंद्र में ताला लटका हुआ है. जिसकी वजह से मरीजों को मायूस लौटना पड़ रहा है.
ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय पिछले डेढ़ सप्ताह से बंद पड़ा हुआ है. जिसके चलते होम्योपैथी से इलाज कराने वाले लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है. रोजाना 100 से 150 मरीज होम्योपैथिक चिकित्सालय पहुंचते हैं, लेकिन ओपीडी में चिकित्सक के केबिन में ताला लटका होने की वजह से उनका इलाज नहीं हो पा रहा है. ऐसे में मरीजों के लिए इलाज कराने का संकट खड़ा हो गया है.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन से प्रदेश सरकार को खनन में भारी राजस्व का नुकसान
ऋषिकेश के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एन.एस तोमर ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय में स्थापित होम्योपैथी चिकित्सा केंद्र मेहता नाथ की ड्यूटी जिलाधिकारी देहरादून के आदेश पर क्वारंटाइन में लगी हुई है. यही कारण है कि चिकित्सा केंद्र में ताला लटका हुआ है.