ETV Bharat / city

यहां उपजाऊ जमीनों पर खडे़ हुए 'कंक्रीट के जंगल', उजड़ती जा रही हरियाली

author img

By

Published : Feb 8, 2019, 1:40 PM IST

लोगों का आरोप है भू-माफिया और प्रशासन के उच्चाधिकारियों की मिलीभगत के चलते खेतों और बगीचों को उजाड़ा जा रहा है.

भूमाफिया उजाड़ रहे बाग और खेती

ऋषिकेश: रानीपोखरी और रायवाला गांवों में कानून को ताक पर रखकर भू-माफिया खेतों और बगीचों को उजाड़कर प्लॉटिंग करने का काम कर रहे हैं. जिस जमीन पर कभी हरी फसलें लहलहाती थीं. आज उसकी जगह ऊंची-ऊंची इमारतों ने ले ली है. वहीं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि भू-माफिया और प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत के चलते कृषि भूमि नष्ट होने की कगार पर है. लोग उपजाऊ जमीन पर धड़ल्ले से भवनों का निर्माण कर रहे हैं.

पढ़ें- बीजेपी नेता संजय कुमार के मोबाइल में क्या है राज, आखिर कब सामने आएगी एफएसएल रिपोर्ट?

स्थानीय लोगों का आरोप है कि रानीपोखरी और रायवाला में बगीचों को उजाड़कर उनमें प्लाटिंग की जा रही है. साथ ही सैकड़ों बीघा कृषि भूमि पर भवनों के निर्माण की तैयारी चर रही है. लोगों का आरोप है भू-माफिया और प्रशासन के उच्चाधिकारियों की मिलीभगत के चलते खेतों और बगीचों को उजाड़ा जा रहा है.

ऋषिकेश प्रशासन पर लगे गंभीर आरोेप
undefined

ग्रामीणों का आरोप है कि लगातार कृषि भूमि और बगीचों को नष्ट करने से पर्यावरण प्रभावित हो रहा है. किसान सरकार की बेरुखी से परेशान हैं. जिससे किसानों का खेती से मोह भंग हो रहा है. लोगों को आरोप है कि अगर कृषि भूमि ऐसे ही खुर्द-बुर्द होती रही तो इससे महंगाई और बढ़ जायेगी. सरकार को इसके लिए कड़े कानून बना कर कार्रवाई करनी चाहिए. जिससे कृषि भूमि और बाग बगीचों को बचाया जा सके.

ऋषिकेश उपजिलाधिकारी प्रेम लाल का कहना है कि अवैध निजी प्लॉटिंग के बारे में उनको पता चलेगा तो वे उस पर कार्रवाई करेंगे. उन्होंने बताया कि ऐसे मामलों में रेरा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाती है. वहीं. अवैध निर्माण को लेकर SADA अपनी कार्रवाई करता है. उन्होंने यह बात भी कहा कि अगर कोई भूमि का मालिक अपनी जमीन को खरीद और बेचता है तो उसको रोक नहीं सकते.

ऋषिकेश: रानीपोखरी और रायवाला गांवों में कानून को ताक पर रखकर भू-माफिया खेतों और बगीचों को उजाड़कर प्लॉटिंग करने का काम कर रहे हैं. जिस जमीन पर कभी हरी फसलें लहलहाती थीं. आज उसकी जगह ऊंची-ऊंची इमारतों ने ले ली है. वहीं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि भू-माफिया और प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत के चलते कृषि भूमि नष्ट होने की कगार पर है. लोग उपजाऊ जमीन पर धड़ल्ले से भवनों का निर्माण कर रहे हैं.

पढ़ें- बीजेपी नेता संजय कुमार के मोबाइल में क्या है राज, आखिर कब सामने आएगी एफएसएल रिपोर्ट?

स्थानीय लोगों का आरोप है कि रानीपोखरी और रायवाला में बगीचों को उजाड़कर उनमें प्लाटिंग की जा रही है. साथ ही सैकड़ों बीघा कृषि भूमि पर भवनों के निर्माण की तैयारी चर रही है. लोगों का आरोप है भू-माफिया और प्रशासन के उच्चाधिकारियों की मिलीभगत के चलते खेतों और बगीचों को उजाड़ा जा रहा है.

ऋषिकेश प्रशासन पर लगे गंभीर आरोेप
undefined

ग्रामीणों का आरोप है कि लगातार कृषि भूमि और बगीचों को नष्ट करने से पर्यावरण प्रभावित हो रहा है. किसान सरकार की बेरुखी से परेशान हैं. जिससे किसानों का खेती से मोह भंग हो रहा है. लोगों को आरोप है कि अगर कृषि भूमि ऐसे ही खुर्द-बुर्द होती रही तो इससे महंगाई और बढ़ जायेगी. सरकार को इसके लिए कड़े कानून बना कर कार्रवाई करनी चाहिए. जिससे कृषि भूमि और बाग बगीचों को बचाया जा सके.

ऋषिकेश उपजिलाधिकारी प्रेम लाल का कहना है कि अवैध निजी प्लॉटिंग के बारे में उनको पता चलेगा तो वे उस पर कार्रवाई करेंगे. उन्होंने बताया कि ऐसे मामलों में रेरा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाती है. वहीं. अवैध निर्माण को लेकर SADA अपनी कार्रवाई करता है. उन्होंने यह बात भी कहा कि अगर कोई भूमि का मालिक अपनी जमीन को खरीद और बेचता है तो उसको रोक नहीं सकते.

Special
भू माफियाओं उजाड़ रहे हैं कृषि भूमि, समाप्त होने की कगार पर है बाग बगीचे, नियमों को ताक पर रख खड़े हो रहे हैं कंक्रीट की इमारतें

 

एंकर ----ऋषिकेश से सटे ग्रामीण क्षेत्र रानीपोखरी और रायवाला गाँवो में बगीचों और खेतों को उजाडकर उनमे प्लाटिंग की जा रही है सैकडो बीघा में फैले बगीचों को धीरे धीरे साफ़ कर दिया गया है कई बगीचे अभी भी काटे जा रहे है लेकिन अधिकारी सिर्फ कार्यवाही की बात तक ही सीमित है  जिससे इन भू माफियाओ के हौसले बुलंद है किसानो का कहना है की सरकार को इन लोगो पर कार्यवाही करनी चाहिए क्योकि बगीचों के नष्ट होने से पर्यावरण पर भी असर पड रहा है

 

वी /ओ ----रानीपोखरी और रायवाला गाँवो में बाग बगीचों को उजाडकर उनमे प्लाटिंग की जा रही है साथ ही सैकडो बीघा कृषि भूमि को भी खुर्द बुर्द कर उसमे कंक्रीट के जंगल उगाने की तैयारी है ग्रामीणों का कहना है की लगातार कृषि भूमि और बगीचों को नष्ट कर उसमे प्लाटिंग करने से पर्यावरण पर भी असर पड रहा है उनका कहना है की सरकार द्वारा किसानो की बेरुखी के चलते लोगो का कृषि से मोह भंग हो रहा है सरकार यदि किसानो की समस्याओ पर ध्यान दे तो लोगो का रुझान कृषि की ओर हो सकता है साथ ही कहना है की यदि कृषि भूमि ऐसे ही खुर्द बुर्द होती रही तो इससे महंगाई और बढ़ जायेगी सरकार को इसके लिए कड़े कानून बना कर इस पर कार्यवाही करनी चाहिए ताकि कृषि भूमि और बाग बगीचों को बचाया जा सके

बाइट ---- अजय बिष्ट ( ग्रामीण )


बाईट---- विनोद पुरोहित (ग्रामीण )

 

वी /ओ -----लगातार कृषि भूमि को भू माफिया खुर्द बुर्द कर रहे हैं इस पर ऋषिकेश के उपजिलाधिकारी का कहना है की अगर किसी तरह की अवैध निजी प्लॉटिंग के बारे में पता चलेगा तो वे उस पर कार्यवाही करेंगे इसके अलावा उनका कहना था कि प्रोटीन के लिए रेरा अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाती है वही अवैध निर्माण को लेकर साडा विभाग अपनी कार्रवाई करता है वहीं उन्होंने यह बात भी कहा कि अगर कोई भूमि का मालिक अपनी जमीन को खरीद और बेचता है तो उसको रोक नहीं सकते ।


बाइट ----- प्रेम लाल (उपजिलाधिकारी ऋषिकेश )

 

वी /ओ ----एक ओर जहाँ सरकार कृषि भूमि और किसानो को बढ़ावा देने के लिए बड़ी बड़ी बातें करती है पर सफेद्पोस नेताओं की मिलीभगत से अवैध प्लाटिन का कारोबार फल फूल रहा यदि बाग बगीचों और कृषि भूमि इसी तरह से खुर्द बुर्द होती रही तो आने वाले समय में इन बाग बगीचों की जगह कंक्रीट के बड़ी बड़ी इमारते ही नजर आएँगी और कृषि के लहलहाते खेत और फलो से लगे बाग बगीचे बीते ज़माने की बातें बनकर रह जाएगी

VISUAL--- KANKREET KE JANGLE---FOLDER

 

 

                                      विनय पाण्डेय,ऋषिकेश

 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.