ऋषिकेश: बीते रोज आयकर विभाग ने ऋषिकेश के चार अलग-अलग जगहों पर सर्वे किया. सर्वे के दौरान दौरान टीम को लाखों रुपए की गड़बड़ी मिली. जिसके बाद आयकर विभाग की टीम ने सभी जगहों से महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को कब्जे में लिया. दस्तावेजों के आधार पर विभाग गड़बड़ी का आंकलन करेगा.
गुरुवार को आयकर विभाग की चार बड़ी कार्रवाई से ऋषिकेश में हड़कंप मच गया. जिसमें सबसे पहले आयकर विभाग की टीम मनोज कर्नाटक के नेतृत्व में ऋषिकेश एम्स पहुंची. सर्वे करने पर एम्स में टीडीएस की बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया. इसके बाद एसपीएस गवर्नमेंट हॉस्पिटल में भी कुछ इसी तरह का मामला देखने को मिला. यहां असिस्टेंट कमिश्नर राशि प्रभा की टीम ने सर्वे किया. सर्वे रिपोर्ट में 17 लाख रुपए के टीडीएस की गड़बड़ी पाई गई.
पढ़ें-गदरपुरः दस दिवसीय NSS शिविर का समापन, छात्रों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समां
वहीं टीडीसी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के ऋषिकेश स्थित कार्यालय में इनकम टैक्स ऑफिसर कुलदीप के नेतृत्व में टीम पहुंची. इसके अलावा ऋषिकेश के राजलक्ष्मी स्टोन क्रेशर के खातों का भी आयकर विभाग ने सर्वे किया.
पढ़ें-कोटद्वार में नहीं थम रहा खनन माफिया का आतंक, पूर्व सैनिक पर किया जानलेवा हमला
सर्वे में मिली गड़बड़ियों के दस्तावेजों को आयकर विभाग की टीम अपने साथ ले गई है. इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर गड़बड़ियों का आंकलन किया जा रहा है. फोन पर जानकारी देते हुए एम्स के वित्तीय सलाहकार पीके मिश्रा ने बताया कि आयकर विभाग की टीम सर्वे के लिए एम्स पहुंची थी. लेखों में उनके सभी दस्तावेज दुरस्त मिले हैं. उन्होंने कहा है कि संभवत: कुछ लोगों के पेन नंबर में गलती होने के कारण टीडीएस ट्रांसफर नहीं हो पाया होगा, जिसके लिए आयकर विभाग को कागजात भी दिखाये गये हैं.