ऋषिकेश: तीर्थनगरी में एक बार फिर से ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. बीते कुछ दिनों पहले ईटीवी भारत ने कृष्णानगर कॉलोनी की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जहां 15000 की आबादी होने के बावजूद भी शौचालय की व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण लोगों को खुले में शौच जाने पर मजबूर होना पड़ता है. जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने इस मामले में अधिकारियों को निर्देशित किया है.
सरकार लगातार प्रदेश को खुले में शौच से मुक्त होने का दावा करती है. इसके लिए गावों के साथ-साथ कस्बों, सार्वजनिक स्थानों पर सामुदायिक शौचालय बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है. वहीं बात अगर तीर्थनगरी की करें तो यहां हालात कुछ और ही नजर आते हैं. बता दें कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कृष्णानगर कॉलोनी में लगभग 15000 की आबादी निवास करती है. बावजूद इसके यहां किसी भी प्रकार की शौचालय की सुविधा नहीं हैं. जिसके कारण लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
पढ़ें-चैंपियन पर बीजेपी का एक्शन, अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड
जनसरोकारों से जुड़ी हुई इस खबर को ईटीवी भारत ने 19 जुलाई को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसका बड़ा असर देखने को मिला है. शनिवार को ऋषिकेश पहुंचे देहरादून जिला अधिकारी सी रविशंकर ने मामले का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया है. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जल्द ही मौके का सर्वे कर आवश्यकतानुसार शौचालय का निर्माण करवाने की बात कही.