ETV Bharat / city

देश में होली की धूम, तीर्थनगरी में विदेशी नागरिकों ने ऋषिकुमारों के साथ खेली होली, खूब थिरके - स्वामी चिदानंद

44 देशों से आए विदेशी नागरिकों ने ऋषिकेश परमार्थ निकेतन पहुंचकर खेली होली.

परमार्थ निकेतन में विदेशी सैलानियों ने जमकर खेली होली.
author img

By

Published : Mar 21, 2019, 9:32 AM IST

Updated : Mar 21, 2019, 10:05 AM IST

ऋषिकेशः पूरे देश में होली की धूम है और हर कोई रंगों से सराबोर है. वहीं, विदेशी भी होली का पूरा मजा ले रहे हैं. ऋषिकेश आये कई विदेशी नागरिक होली के रंग में रंगे हुए हैं और होली के गीतों पर जमकर थिरक रहें हैं. विदेशी सैलानियों ने ऋषिकुमारों के साथ जमकर होली खेली.

परमार्थ निकेतन में विदेशी सैलानियों ने जमकर खेली होली.


रंगों के त्योहार होली में हर कोई रंगा हुआ है. होली का रंग देश ही नहीं बल्कि विदेशी नागरिकों के भी सिर चढ़ हुआ है. इन दिनों बड़ी संख्या में विदेशी यहां आये हुए हैं. लगभग 44 देशों से आए मेहमान ऋषिकेश परमार्थ निकेतन पहुंचकर होली को मजा ले रहे हैं. वैसे तो ऋषिकेश में योग सीखने के लिए काफी संख्या में विदेशी पंहुचते हैं, लेकिन बात होली जैसे त्योहार की हो तो भला ये कैसे पीछे रह सकते हैं.

ऋषिकेश आश्रम परमार्थ निकेतन में होली के रंगों के साथ गीतों पर विदेशी भी जमकर थिरके. विदेशी मेहमानों का कहना है कि होली भारत का एक खूबसूरत त्योहार है. वहीं, इसको लेकर परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद का कहना है की होली के त्योहार को बड़ी धूमधाम से यहां मनाया जा रहा है, होली के त्योहार के दिन सभी को शांति का संदेश दिया गया है. उन्होंने कहा की होली के इस त्योहार को आज पूरा विश्व मना रहा है.

ऋषिकेशः पूरे देश में होली की धूम है और हर कोई रंगों से सराबोर है. वहीं, विदेशी भी होली का पूरा मजा ले रहे हैं. ऋषिकेश आये कई विदेशी नागरिक होली के रंग में रंगे हुए हैं और होली के गीतों पर जमकर थिरक रहें हैं. विदेशी सैलानियों ने ऋषिकुमारों के साथ जमकर होली खेली.

परमार्थ निकेतन में विदेशी सैलानियों ने जमकर खेली होली.


रंगों के त्योहार होली में हर कोई रंगा हुआ है. होली का रंग देश ही नहीं बल्कि विदेशी नागरिकों के भी सिर चढ़ हुआ है. इन दिनों बड़ी संख्या में विदेशी यहां आये हुए हैं. लगभग 44 देशों से आए मेहमान ऋषिकेश परमार्थ निकेतन पहुंचकर होली को मजा ले रहे हैं. वैसे तो ऋषिकेश में योग सीखने के लिए काफी संख्या में विदेशी पंहुचते हैं, लेकिन बात होली जैसे त्योहार की हो तो भला ये कैसे पीछे रह सकते हैं.

ऋषिकेश आश्रम परमार्थ निकेतन में होली के रंगों के साथ गीतों पर विदेशी भी जमकर थिरके. विदेशी मेहमानों का कहना है कि होली भारत का एक खूबसूरत त्योहार है. वहीं, इसको लेकर परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद का कहना है की होली के त्योहार को बड़ी धूमधाम से यहां मनाया जा रहा है, होली के त्योहार के दिन सभी को शांति का संदेश दिया गया है. उन्होंने कहा की होली के इस त्योहार को आज पूरा विश्व मना रहा है.

Intro:HOLI SPECIAL
ऋषिकेश--पूरे देश में होली की धूम है और हर कोई है रंगो से सराबोर वहीं विदेशी भी होली का पूरा मजा ले रहे हैं ऋषिकेश आये कई विदेशी होली के रंग में रंगे हुए है और होली के  गीतों पर जमकर थिरक रहें हैं इन विदेशियों में विश्व के अनेक देशों के यात्री शामिल है जो यहां पर होली का मजा ले रहे हैं,विदेशियों ने ऋषिकुमारों के साथ जमकर होली खेली।






Body:वी/ओ -- रंगो का त्योहार होली में हर कोई रंगा हुआ है होली के रंगों में देश के ही नही बल्कि विदेशियों के भी सर चढा हुआ है होली का लुत्फ़ विदेशी भी जमकर उठा रहें हैं होली का मजा लेने के लिए इन दिनों बङी संख्या में विदशी यहां आये हुए हैं लगभग ४४ देशों के लोग ऋषिकेश परमार्थ निकेतन पंहुचकर होली को मजा ले रहे हैं वैसे तो ऋषिकेश में योग सीखने के लिए विदेशी पंहुचते हैं लेकिन बात होली जैसे त्योहार का हो तो भला ये कैसे पीछे रह सकतें हैं। ऋषिकेश आश्रम परमार्थ निकेतन में होली के रंगो के साथ  गीतों पर विदेशी भी जमकर थिरकें।विदेशी मानते है कि होली भारत का एक खूबसूरत, और फनी त्योहार है वहीँ इसको लेकर परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद का कहना है की होली के त्यौहार को बड़ी धूम धाम से यहाँ मनाया जा रहा है होली के त्यौहार के दिन सभी को शांति का संदेह दिया गया है उन्होंने कहा की होली के इस त्यौहार को आज पूरा विश्व मना रहा है ।


बाईट----अयाना (विदेशी )

बाईट----रिया(विदेशी)

बाईट----अनाज्ञ (विदेशी )

बाइट --स्वामी चिदानंद (परमाध्यक्ष परमार्थ निकेतन आश्रम )


Conclusion:वी/ओ --होली का त्यौहार भारतीय संस्कृति का ऐसा त्योहार है जिसमें हर कोई अपने गम भुला कर मस्त हो जाता है। और होली की मस्ती ने कुछ समय के लिए ही सही वह अपने गम को भूला देता है आज होली के त्यौहार को भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व मना रहा है ।

वाकथ्रू--विनय पाण्डेय
Last Updated : Mar 21, 2019, 10:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.