ऋषिकेशः भारत द्वारा पीओके में आतंकियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद शहीदों के परिजन काफी खुश हैं. उनका कहना है कि आतंकियों के खिलाफ की गई कार्रवाई से शहीदों को सेना की ओर से श्रद्धांजलि दी गई है. सेना को अपना अभियान लगातार जारी रखना चाहिए. गौरतलब है कि तड़के भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में हमला करते हुए बड़ी संख्या में आतंकियों को ढेर कर दिया.
भारतीय वायु सेना ने आतंकी कैंपों को नेस्तनाबूद करने की जो कार्रवाई की गई उसके बाद तीर्थ नगरी ऋषिकेश में जश्न का माहौल है. जगह-जगह आतिशबाजी ढोल नगाड़े बज रहे हैं. युवा सड़कों पर उतर कर भारत जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं, वहीं आतंकी हमले में शहीदों के परिजन भी काफी खुश हैं.
उनका कहना है कि भारत को यह कार्रवाई कारगिल युद्ध के समय ही कर देनी चाहिए थी. देर से ही सही भारत ने आतंकियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की है, उससे आतंकियों को सबक तो मिलेगा ही, बल्कि पूरी दुनिया में संदेश भी जाएगा कि अब आतंकवाद का खात्मा करीब है.
भारत आतंकवाद को खत्म करने के लिए तैयार है. गुरेज सेक्टर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए हमीर पोखरियाल के पिता का कहना है कि कश्मीर के पत्थरबाजों पर भी आतंकियों जैसी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने एयर स्ट्राइक को आतंकियों के खिलाफ एक बड़ा कदम बताया.