ऋषिकेश: शहर के मुखर्जी चौक पर भारतीय जनता पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए की जा रही एड शूटिंग के दौरान जमकर कोविड नियमों का उल्लंघन किया गया. सोशल डिस्टेंस की तो धज्जियां उड़ाई गई, शूटिंग में मौजूद कलाकारों ने मुंह पर मास्क तक नहीं लगाया. कलाकारों ने हाथों में पार्टी के झंडे भी लहराए.
शूटिंग के दौरान अति व्यस्त रहने वाले मुखर्जी चौक पर जाम भी लग गया. पैदल चलने वाले लोगों को भी शूटिंग करने वालों ने सड़क के दोनों किनारों पर रोक दिया. नजारा देख स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया. लोगों ने नियमों के उल्लंघन की जानकारी प्रशासन को दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम) की टीम मौके पर पहुंची. शूटिंग को रुकवाते हुए पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी.
शूटिंग करने वाले संचालक शीशम झाड़ी निवासी अरविंद कुमार ने पुलिस को बताया कि उन्होंने शूटिंग के लिए परमिशन ली है, लेकिन कोविड के नियमों की धज्जियां उड़ाने के मामले में अरविंद कुमार कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सका. नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने अरविंद कुमार और सभी कलाकारों को जमकर फटकार लगाई. फिर एफएसटी की ओर से तहरीर लेकर अरविंद कुमार के खिलाफ नामजद और शूटिंग में शामिल 50 अज्ञात कलाकारों के विरुद्ध पुलिस ने महामारी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर लिया.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने सीईसी को भेजी उम्मीदवारों की लिस्ट, हरक पर अभी लटका है फैसला
त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी जगत सिंह ने बताया कि मुखर्जी चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरों और स्थानीय लोगों के द्वारा बनाई गई वीडियो से कलाकारों की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी गई है. वहीं इस मामले में रिटर्निंग ऑफिसर अपूर्वा पाण्डेय से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.