ऋषिकेश: उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की बहू मोहिना की कोरोना रिपोर्ट आज नेगेटिव आई है. जिसपर मोहिना ने आज इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए खुशी जाहिर की है. मोहिना ने एम्स ऋषिकेश में क्वारंटाइन रहते हुए अपना अनुभव भी शेयर किया है.
बता दें कि लगभग एक महीने पहले उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनकी पत्नी सहित पूरे परिवार में कोरोना की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद सभी को एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया था. वहीं, अब सतपाल महाराज की बहू मोहिना की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. मोहिना ने कोरोना से एक महीने तक जंग लड़ने के बाद कोरोना को हरा दिया है. आज मोहिना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की खुशी जाहिर की है. मोहिना ने पीपीई किट पहने दो एम्स स्टाफ के साथ अपनी तस्वीर को शेयर किया है.
यह भी पढ़ें: टपकेश्वर महादेव मंदिर के अब श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन, गाइडलाइन का करना होगा पालन
मोहिना ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि आज लगभग एक महीने बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इस बात की उन्हें काफी खुशी है. वहीं, उन्होंने एम्स में रहने का अनुभव भी साझा करते हुए लिखा है कि एम्स में कार्यरत डॉक्टर, नर्स और जितने भी स्टाफ हैं, वे लोग काफी अच्छे हैं. एम्स के सभी स्टाफ निस्वार्थ भाव से अपने कार्य को पूरा करते हैं. एम्स ऋषिकेश एक बेहतर अस्पताल है.