ऋषिकेश: कोरोना से बचाव को लेकर लगातार सावधानियां बरती जा रही हैं. वहीं मुनि की रेती पुलिस ने एक वीडियो जारी करते हुए जागरूक कर रही है. पुलिस ने लोगों को कोरोना जांच के नाम पर किसी को भी घर के भीतर न आने देने की सलाह दी है. साथ ही घर पर आने वाले व्यक्ति की आईडी जरूर चेक करने की सलाह दी है.
दरअसल, कोरोना को लेकर इन दिनों 21 दिन के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. ऐसे में सभी लोग अपने-अपने घरों में रहने को मजबूर हैं. इसी बीच कुछ आपरधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले लोग मौके की तलाश में रहते हैं. यही कारण है की मुनि की रेती पुलिस ने एक वीडियो जारी करते हुए सभी लोगों से सावधान रहने की अपील की है.
यह भी पढ़ें: बेसहारा लोगों पर लॉकडाउन का असर, 'मित्र पुलिस' ने निभाया फर्ज
ऋषिकेश के मुनि की रेती पुलिस के तपोवन चौकी इंचार्ज विनोद कुमार शर्मा ने इस वीडियो में दिखाया है, कि किस तरह ऐसे लोग घरों में घुसकर वारदात को अंजाम देते हैं. वीडियो में दिखाया कि इन दिनों कभी भी कोई कोरोना को लेकर अपने आपको स्वास्थ्य विभाग का बताकर घर के अंदर आने का प्रयास कर सकता है. ऐसे में किसी भी बाहरी व्यक्ति को घर के भीतर न आने दें.
वहीं ऐसा होने की स्थिति में सबसे पहले अपने नजदीकी पुलिस थाने में इसकी सूचना दें, पुलिस तत्काल मौके पर पंहुचकर सहायता करेगी.