ऋषिकेश: नगर और आसपास के क्षेत्रों के लगभग 17000 बीएसएनएल उपभोक्ताओं को इन दिनों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मोबाइल, लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड जैसी सारी सुविधाएं ठप पड़ी है. ऋषिकेश रोड पर चल रहे रेलवे ब्रिज निर्माण के कारण यह दिक्कतें आ रही हैं. लगभग 1 सप्ताह तक बीएसएनएल की सेवाएं पूरी तरह से ठप रहने के आसार हैं.
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का कार्य प्रगती पर है. साथ ही ऋषिकेश में रेलवे स्टेशन भी बनाया जा रहा है. वाहनों की आवाजाही के लिए रेलवे ब्रिज बनाने का कार्य शुरू किया गया था. जिसके लिए जेसीबी से खुदाई की जा रही थी. तभी सड़क के नीचे बिछाई गई बीएसएनएल की फाइबर लाइनें पूरी तरह से कट गई. जिससे क्षेत्र में लगभग 12500 हजार मोबाइल उपभोक्ता, 3500 लैंडलाइन उपभोक्ता और 1500 ब्रॉडबैंड उपभोक्ता प्रभावित हो रहे हैं. जिस कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं बीएसएनएल के डीजीएम मूलचंद सक्सेना ने बताया कि, रेलवे के काम के चलते फाइबर लाइनें कट जाने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर लाइनों को दुरुस्त कर लिया जाएगा और रेलवे के काम के चलते बीएसएनएल स्टेशन को शिफ्ट करने का काम भी शुरू कर दिया गया है.