ETV Bharat / city

विधायक रितु खंडूड़ी ने किया पंपिंग योजना का शुभारंभ, नहीं होगी पानी की किल्लत - यमकेश्वर ब्लॉक के गंगा भोगपुर में पम्पिंग योजना का शुभारंभ

ऋषिकेश के यमकेश्वर ब्लॉक के गंगा भोगपुर गांव में कई सालों से पानी की किल्लत बनी हुई थी. जिसको देखते हुए आज विधायक रितु खंडूड़ी ने 70 लाख की लागत से निर्मित पेयजल योजना का शुभारंभ कर दिया है. इस योजना के शूरू होने से गांव में रहने वाले 350 परिवारों को अब भरपूर पानी मिल सकेगा.

rishikesh news
70 लाख की पंपिंग योजना का शुभारंभ.
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 12:22 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 2:01 PM IST

ऋषिकेश: जिले के यमकेश्वर ब्लॉक के गंगा भोगपुर में आज विधायक रितु खंडूड़ी ने 70 लाख की लागत से निर्मित पेयजल योजना का शुभारंभ कर दिया है. इस योजना के शूरू होने से गांव में रहने वाले 350 परिवारों को अब भरपूर पानी मिल सकेगा. वहीं, लो प्रेशर की समस्या से भी ग्रामीणों को निजात मिल जाएगी.

70 लाख की पंपिंग योजना का शुभारंभ.

बता दें कि यमकेश्वर ब्लॉक के गंगा भोगपुर गांव में कई सालों से पेयजल की किल्लत बनी हुई थी. गर्मियों में यह समस्या विकराल रूप ले लेती थी. जिसकी वजह से ग्रामीण बहुत परेशान थे. मामला संज्ञान में आते ही विधायक रितु खंडूड़ी ने उत्तराखंड पेयजल संस्थान कोटद्वार को समस्या से अवगत कराया. जिसके बाद 70 लाख की पेयजल योजना को मुख्यमंत्री से मंजूरी दिलाई. वहीं, आज विधायक रितु खंडूड़ी ने पंपिंग स्टेशन में बटन दबाकर इस योजना का शुभारंभ किया.

यह भी पढ़ें: प्रदेश में कोरोना के 32 नए मरीज, 1724 पहुंची संक्रमितों की संख्या, 947 स्वस्थ

साथ ही ब्लॉक प्रमुख आशा भट्ट ने बताया कि इस योजना से करीब 350 परिवार लाभांवित होंगे. ग्राम प्रधान बबीता देवी ने योजना को धरातल पर उतारने के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया. इस योजना के शूरू होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है. साथ ही विधायक रितु खंडूड़ी ने दावा किया है कि पानी की किल्लत जिन ग्राम सभाओं में है, वहां के लिए भी पेयजल योजनाओं को पास कराने की कोशिश की जा रही है.

ऋषिकेश: जिले के यमकेश्वर ब्लॉक के गंगा भोगपुर में आज विधायक रितु खंडूड़ी ने 70 लाख की लागत से निर्मित पेयजल योजना का शुभारंभ कर दिया है. इस योजना के शूरू होने से गांव में रहने वाले 350 परिवारों को अब भरपूर पानी मिल सकेगा. वहीं, लो प्रेशर की समस्या से भी ग्रामीणों को निजात मिल जाएगी.

70 लाख की पंपिंग योजना का शुभारंभ.

बता दें कि यमकेश्वर ब्लॉक के गंगा भोगपुर गांव में कई सालों से पेयजल की किल्लत बनी हुई थी. गर्मियों में यह समस्या विकराल रूप ले लेती थी. जिसकी वजह से ग्रामीण बहुत परेशान थे. मामला संज्ञान में आते ही विधायक रितु खंडूड़ी ने उत्तराखंड पेयजल संस्थान कोटद्वार को समस्या से अवगत कराया. जिसके बाद 70 लाख की पेयजल योजना को मुख्यमंत्री से मंजूरी दिलाई. वहीं, आज विधायक रितु खंडूड़ी ने पंपिंग स्टेशन में बटन दबाकर इस योजना का शुभारंभ किया.

यह भी पढ़ें: प्रदेश में कोरोना के 32 नए मरीज, 1724 पहुंची संक्रमितों की संख्या, 947 स्वस्थ

साथ ही ब्लॉक प्रमुख आशा भट्ट ने बताया कि इस योजना से करीब 350 परिवार लाभांवित होंगे. ग्राम प्रधान बबीता देवी ने योजना को धरातल पर उतारने के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया. इस योजना के शूरू होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है. साथ ही विधायक रितु खंडूड़ी ने दावा किया है कि पानी की किल्लत जिन ग्राम सभाओं में है, वहां के लिए भी पेयजल योजनाओं को पास कराने की कोशिश की जा रही है.

Last Updated : Jun 17, 2020, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.