ऋषिकेश: जिले के यमकेश्वर ब्लॉक के गंगा भोगपुर में आज विधायक रितु खंडूड़ी ने 70 लाख की लागत से निर्मित पेयजल योजना का शुभारंभ कर दिया है. इस योजना के शूरू होने से गांव में रहने वाले 350 परिवारों को अब भरपूर पानी मिल सकेगा. वहीं, लो प्रेशर की समस्या से भी ग्रामीणों को निजात मिल जाएगी.
बता दें कि यमकेश्वर ब्लॉक के गंगा भोगपुर गांव में कई सालों से पेयजल की किल्लत बनी हुई थी. गर्मियों में यह समस्या विकराल रूप ले लेती थी. जिसकी वजह से ग्रामीण बहुत परेशान थे. मामला संज्ञान में आते ही विधायक रितु खंडूड़ी ने उत्तराखंड पेयजल संस्थान कोटद्वार को समस्या से अवगत कराया. जिसके बाद 70 लाख की पेयजल योजना को मुख्यमंत्री से मंजूरी दिलाई. वहीं, आज विधायक रितु खंडूड़ी ने पंपिंग स्टेशन में बटन दबाकर इस योजना का शुभारंभ किया.
यह भी पढ़ें: प्रदेश में कोरोना के 32 नए मरीज, 1724 पहुंची संक्रमितों की संख्या, 947 स्वस्थ
साथ ही ब्लॉक प्रमुख आशा भट्ट ने बताया कि इस योजना से करीब 350 परिवार लाभांवित होंगे. ग्राम प्रधान बबीता देवी ने योजना को धरातल पर उतारने के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया. इस योजना के शूरू होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है. साथ ही विधायक रितु खंडूड़ी ने दावा किया है कि पानी की किल्लत जिन ग्राम सभाओं में है, वहां के लिए भी पेयजल योजनाओं को पास कराने की कोशिश की जा रही है.