ETV Bharat / city

जहां पीएम मोदी ने की थी Man Vs Wild की शूटिंग, वहां बाघ ने किया बीट वॉचर का शिकार

कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला रेंज में मंगलवार को एक बीट वॉचर को बाघ ने मार दिया. जिसके बाद शाम को वन विभाग की टीम ने बीट वॉचर का खाया हुआ शव बरामद किया.

बाघ ने किया बीट वाचर का शिकार.
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 10:29 AM IST

Updated : Aug 14, 2019, 3:42 PM IST

रामनगर: कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला रेंज में बाघ ने बीट वॉचर विशन राम को अपना निवाला बनाया है. मंगलवार सुबह मारे गए बीट वॉचर के शव को तलाशने में वन कर्मियों को काफी मशक्कत करना पड़ी. शाम को बीट वॉचर का खाया हुआ शव मिला. वहीं, कॉर्बेट नेशनल पार्क के वार्डन शिवराज चंद ने कहा कि बीट वॉचर के शव को कब्जे में ले लिया गया है.

बाघ ने किया बीट वाचर का शिकार.

बता दें कि ग्राम मटेला द्वाराहाट निवासी बीट वॉचर विशन राम ढिकाला रेंज के खिनानौली ब्लॉक में स्टॉफ के साथ गश्त कर रहे थे. मंगलवार सुबह लगभग दस बजे सूठाखाल रोड तुनबोझी में बाघ ने अचानक विशन राम पर हमला कर दिया और उसे घसीटता हुआ 50 मीटर अंदर झाड़ियों में ले गया. जिसके बाद शाम को बीट वॉचर का शव झाड़ियों के अंदर मिला. बाघ ने बीट वॉचर के दाएं पैर का ऊपरी हिस्सा खा लिया था.

पढ़ें: डॉप्लर रडार के जरिए मिलेगी सटीक जानकारी, आपदाओं से निपटने को तैयार सरकार

वहीं, कॉर्बेट नेशनल पार्क के वार्डन शिवराज चंद ने कहा कि बीट वॉचर के शव को वन विभाग की टीम ने कब्जे में ले लिया है. साथ ही वन विभाग के सभी दलों को अलर्ट कर दिया गया है. शिवराज ने कहा कि वन्यजीवों के व्यवहार पर नजर रखने के साथ ही ढिकाला और कालागढ़ रेंज में विशेष गश्त की जा रही है.

रामनगर: कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला रेंज में बाघ ने बीट वॉचर विशन राम को अपना निवाला बनाया है. मंगलवार सुबह मारे गए बीट वॉचर के शव को तलाशने में वन कर्मियों को काफी मशक्कत करना पड़ी. शाम को बीट वॉचर का खाया हुआ शव मिला. वहीं, कॉर्बेट नेशनल पार्क के वार्डन शिवराज चंद ने कहा कि बीट वॉचर के शव को कब्जे में ले लिया गया है.

बाघ ने किया बीट वाचर का शिकार.

बता दें कि ग्राम मटेला द्वाराहाट निवासी बीट वॉचर विशन राम ढिकाला रेंज के खिनानौली ब्लॉक में स्टॉफ के साथ गश्त कर रहे थे. मंगलवार सुबह लगभग दस बजे सूठाखाल रोड तुनबोझी में बाघ ने अचानक विशन राम पर हमला कर दिया और उसे घसीटता हुआ 50 मीटर अंदर झाड़ियों में ले गया. जिसके बाद शाम को बीट वॉचर का शव झाड़ियों के अंदर मिला. बाघ ने बीट वॉचर के दाएं पैर का ऊपरी हिस्सा खा लिया था.

पढ़ें: डॉप्लर रडार के जरिए मिलेगी सटीक जानकारी, आपदाओं से निपटने को तैयार सरकार

वहीं, कॉर्बेट नेशनल पार्क के वार्डन शिवराज चंद ने कहा कि बीट वॉचर के शव को वन विभाग की टीम ने कब्जे में ले लिया है. साथ ही वन विभाग के सभी दलों को अलर्ट कर दिया गया है. शिवराज ने कहा कि वन्यजीवों के व्यवहार पर नजर रखने के साथ ही ढिकाला और कालागढ़ रेंज में विशेष गश्त की जा रही है.

Intro:summary- कॉर्बेट नेशनल पार्क के निकाला में बीट वाचर को बाघ ने अपना निवाला बना लिया ।बीटवाचर को घसीटा हुआ 50 मीटर अंदर झाड़ियों में ले गया।साथ ही वनकर्मियों ने बीट वाचर को बाघ के जबड़े से बचाने के लिए बंदूक से हवाई फायरिंग भी की परंतु बाघ ने बीट वाचर को नहीं छोड़ा काफी मशक्कत के बाद मंगलवार की देर शाम को बीटवाचर का खाया हुआ शव वन विभाग को मिला इस घटना के बाद से वन विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है।

intro- कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला में बाघ ने बीट वाचर पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मंगलवार की सुबह हुए इस हादसे में बीट वाचर का शव जंगल में तलाशने में वन कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी देर शाम में बीट वाचर का शव मिला।Body:vo.- कॉर्बेट नेशनल पार्क की ढिकाला रेंज के अंतर्गत खिनानोली ब्लॉक संख्या 23 में बीट वाचर विशन राम अपने 3 साथी वन कर्मियों के साथ गश्त करके लौट रहे थे। सूठाखाल रोड तुनबोझी में अचानक बाघ ने झाड़ियों में से निकलकर विशन राम पर हमला कर दिया।बाघ विशन राम को घसीटता हुआ 50 मीटर अंदर तक झाड़ियों में ले गया।साथी वनकर्मियों ने बाघ को भगाने के लिए बंदूक से हवाई फायरिंग भी की परंतु बाघ ने विशन राम को नहीं छोड़ा। वन कर्मियों ने इसकी सूचना तुरंत विभाग के आला अधिकारियों को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आला अधिकारी और वन कर्मियों की टीम ने हाथी से विशन राम की तलाश शुरू कर दी। परंतु शव को तलाशने में वनकर्मियों के पसीने छूट गए। मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे हुई इस घटना के बाद देर शाम बीट वाचन का शव खायी हुई हालत मे मिला।बाघ ने बीटवाचर के दायें पैर का ऊपरी हिस्सा खा लिया था। विभाग ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में देर रात लाया गया। इस घटना के बाद से कॉर्बेट प्रशासन ने सभी गश्ती दलों को अलर्ट कर दिया है

byte-शिवराज चंद(वार्डन, कॉर्बेट नेशनल पार्क)Conclusion:
Last Updated : Aug 14, 2019, 3:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.