रामनगर: जहां भाजपा ने अनुभवी व पांच बार रामनगर विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार रहे दीवान सिंह बिष्ट को अपना उम्मीदवार घोषित किया, वहीं अब इसका विरोध भी शुरू हो गया है. रामनगर भाजपा से पहली बार टिकट की दावेदारी कर रहे सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत के समर्थकों ने सिटिंग एमएलए को टिकट दिए जाने को लेकर नाराजगी जताई है. इस सीट पर पुनर्विचार करने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है.
बता दें कि रामनगर भाजपा से एमएलए दीवान सिंह बिष्ट को भाजपा हाईकमान ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है. तब से ही क्षेत्र के ब्लाक प्रमुख व सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत के समर्थकों में आक्रोश देखा जा रहा था. जिसको लेकर सैकड़ों युवा कार्यकर्ता इंदर रावत के कार्यालय के बाहर पहुंचे. इंदर रावत को निर्दलीय लड़ने की बात कहने लगे.
युवाओं का कहना था कि लगातार पांच बार से टिकट मिल रहे व्यक्ति को ही टिकट मिलता जा रहा है. नए कार्यकर्ताओं को भी मौका मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि इंदर रावत को क्षेत्र की जनता पसंद कर रही है. इंदर रावत एक पूर्व सैनिक भी रहे हैं जो अपनी सैन्य सेवा से आने वाली पेंशन भी जरूरतमंद लोगों की मदद में न्योछावर करते हैं. ऐसे व्यक्ति को टिकट ना देना भाजपा को इसका खामियाजा उठाना पड़ सकता है. ये उनके साथ छल करना है.
ये भी पढ़ें: बीजेपी का टिकट मिलते ही नैनीताल में सरिता आर्य का विरोध, कार्यकर्ताओं ने कहा- फिक्सिंग हो गई
इंदर रावत के समर्थकों ने कहा कि रायशुमारी में भी इंदर रावत का नाम सबसे ऊपर था. सैकड़ों युवाओं ने सिटिंग एमएलए के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इंदर रावत से निर्दलीय लड़ने की मांग की है. अब यह आने वाला समय बताएगा कि इंदर रावत निर्दलीय मैदान में लड़ते हैं या फिर अपने भाजपा प्रत्याशी को ही समर्थन करते हैं.