ETV Bharat / city

रामनगर सीट से बीजेपी के इंदर रावत को टिकट नहीं मिलने पर समर्थक नाराज, निर्दलीय लड़ने की मांग - दीवान सिंह बिष्ट को टिकट देने का विरोध

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए जैसे ही बीजेपी ने टिकट बांटे, कई जगह विरोध के सुर भी फूटने लगे. नैनीताल के बाद रामनगर सीट पर भी भाजपाई नाराज नजर आ रहे हैं. सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत को टिकट नहीं मिलने से पार्टी कार्यकर्ता नाराजगी जता रहे हैं. उनका कहना है कि दीवान सिंह बिष्ट को पांच बार से पार्टी टिकट दे रही है. अब नए नेता को टिकट मिलना चाहिए. इंदर रावत के समर्थक उनसे निर्दलीय चुनाव लड़ने की मांग कर रहे हैं.

ticket from Ramnagar seat
दीवान बिष्ट को टिकट का विरोध
author img

By

Published : Jan 22, 2022, 11:32 AM IST

Updated : Jan 22, 2022, 12:12 PM IST

रामनगर: जहां भाजपा ने अनुभवी व पांच बार रामनगर विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार रहे दीवान सिंह बिष्ट को अपना उम्मीदवार घोषित किया, वहीं अब इसका विरोध भी शुरू हो गया है. रामनगर भाजपा से पहली बार टिकट की दावेदारी कर रहे सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत के समर्थकों ने सिटिंग एमएलए को टिकट दिए जाने को लेकर नाराजगी जताई है. इस सीट पर पुनर्विचार करने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है.

बता दें कि रामनगर भाजपा से एमएलए दीवान सिंह बिष्ट को भाजपा हाईकमान ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है. तब से ही क्षेत्र के ब्लाक प्रमुख व सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत के समर्थकों में आक्रोश देखा जा रहा था. जिसको लेकर सैकड़ों युवा कार्यकर्ता इंदर रावत के कार्यालय के बाहर पहुंचे. इंदर रावत को निर्दलीय लड़ने की बात कहने लगे.

दीवान बिष्ट को टिकट का विरोध

युवाओं का कहना था कि लगातार पांच बार से टिकट मिल रहे व्यक्ति को ही टिकट मिलता जा रहा है. नए कार्यकर्ताओं को भी मौका मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि इंदर रावत को क्षेत्र की जनता पसंद कर रही है. इंदर रावत एक पूर्व सैनिक भी रहे हैं जो अपनी सैन्य सेवा से आने वाली पेंशन भी जरूरतमंद लोगों की मदद में न्योछावर करते हैं. ऐसे व्यक्ति को टिकट ना देना भाजपा को इसका खामियाजा उठाना पड़ सकता है. ये उनके साथ छल करना है.

ये भी पढ़ें: बीजेपी का टिकट मिलते ही नैनीताल में सरिता आर्य का विरोध, कार्यकर्ताओं ने कहा- फिक्सिंग हो गई

इंदर रावत के समर्थकों ने कहा कि रायशुमारी में भी इंदर रावत का नाम सबसे ऊपर था. सैकड़ों युवाओं ने सिटिंग एमएलए के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इंदर रावत से निर्दलीय लड़ने की मांग की है. अब यह आने वाला समय बताएगा कि इंदर रावत निर्दलीय मैदान में लड़ते हैं या फिर अपने भाजपा प्रत्याशी को ही समर्थन करते हैं.

रामनगर: जहां भाजपा ने अनुभवी व पांच बार रामनगर विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार रहे दीवान सिंह बिष्ट को अपना उम्मीदवार घोषित किया, वहीं अब इसका विरोध भी शुरू हो गया है. रामनगर भाजपा से पहली बार टिकट की दावेदारी कर रहे सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत के समर्थकों ने सिटिंग एमएलए को टिकट दिए जाने को लेकर नाराजगी जताई है. इस सीट पर पुनर्विचार करने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है.

बता दें कि रामनगर भाजपा से एमएलए दीवान सिंह बिष्ट को भाजपा हाईकमान ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है. तब से ही क्षेत्र के ब्लाक प्रमुख व सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत के समर्थकों में आक्रोश देखा जा रहा था. जिसको लेकर सैकड़ों युवा कार्यकर्ता इंदर रावत के कार्यालय के बाहर पहुंचे. इंदर रावत को निर्दलीय लड़ने की बात कहने लगे.

दीवान बिष्ट को टिकट का विरोध

युवाओं का कहना था कि लगातार पांच बार से टिकट मिल रहे व्यक्ति को ही टिकट मिलता जा रहा है. नए कार्यकर्ताओं को भी मौका मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि इंदर रावत को क्षेत्र की जनता पसंद कर रही है. इंदर रावत एक पूर्व सैनिक भी रहे हैं जो अपनी सैन्य सेवा से आने वाली पेंशन भी जरूरतमंद लोगों की मदद में न्योछावर करते हैं. ऐसे व्यक्ति को टिकट ना देना भाजपा को इसका खामियाजा उठाना पड़ सकता है. ये उनके साथ छल करना है.

ये भी पढ़ें: बीजेपी का टिकट मिलते ही नैनीताल में सरिता आर्य का विरोध, कार्यकर्ताओं ने कहा- फिक्सिंग हो गई

इंदर रावत के समर्थकों ने कहा कि रायशुमारी में भी इंदर रावत का नाम सबसे ऊपर था. सैकड़ों युवाओं ने सिटिंग एमएलए के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इंदर रावत से निर्दलीय लड़ने की मांग की है. अब यह आने वाला समय बताएगा कि इंदर रावत निर्दलीय मैदान में लड़ते हैं या फिर अपने भाजपा प्रत्याशी को ही समर्थन करते हैं.

Last Updated : Jan 22, 2022, 12:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.