रामनगर: शनिवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान रामनगर के शिवलालपुर चुंगी के पास तीन कारों सहित एक बाइक को पकड़ा. इन वाहनों में पुलिस को पाइप और डंडे मिले. इस दौरान पुलिस को देखते ही कुछ युवक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गये, जबकि एक युवक को पुलिस ने पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि ये सभी युवक पिरूमदारा से रामनगर लड़ाई करने के लिए जा रहे थे.
पुलिस ने बताया कि तीन कारों सहित एक बिना नंबर की बाइक को उन्होंने कब्जे में लिया है. सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पहले पिरूमदारा के एक जिम संचालक का रामनगर के गुलरघाटी के युवक से किसी बात पर विवाद हो गया था. उसी को लेकर आज ये युवक गाड़ी में पाइप और डंडे डालकर रामनगर जा रहे थे. लेकिन इससे पहले ये अपनी मंजिल पर पहुंचते पुलिस ने इन्हें धर दबोचा.
पुलिस की गिरफ्त में आया युवक पिरूमदारा में चाय की दुकान चलाता है. जिससे पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने जिन वाहनों को कब्जे में लिया है उनके शीशे टूटे हुए हैं.