रामनगर: बागेश्वर जा रही केमो की यात्री बस पर हाथी ने हमला कर दिया. हमले से बस में बैठे यात्रियों में भगदड़ मच गई. इस दौरान बस में बैठे एक शिक्षक को हाथी ने पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया. हाथी के जाने के बाद शिक्षक को वहां मौजूद लोग इलाज के लिए चिकित्सालय ले गए. जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने शिक्षक को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- हरकी पैड़ी पर मुसीबत बने आवारा पशु, श्रद्धालुओं पर करते हैं हमला
रामनगर सुबह 5 बजे के.एम.ओ.यू.की बस संख्या यू.के.04 पी.ए.0429 रामनगर से बागेश्वर जा रही थी. कालागढ़ वन प्रभाग के मनराल रेंज के कॉर्बेट टाईगर रिजर्व में काट की नाव गांव के पास सड़क पर एक हाथी ने बस पर हमला कर दिया. जिसके बाद बस चालक पूरन चंद्र मौलेखी ने बस को भगाने का प्रयास किया, लेकिन गुस्साए हाथी ने बस के आगे के शीशे को तोड़ते हुए टक्कर मारना शुरू कर दिया. साथ ही बस की खिड़की तोड़ यात्री गिरीश चंद पाण्डे पर सूड से पटक-पटक कर घायल कर दिया. हाथी के हमले में घायल गिरीश को तुरंत प्राइवेट वाहन द्वारा रामनगर चिकित्सालय ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
बता दें कि मृतक गिरीश चंद्र पांडे पम्पापुरी रामनगर के निवासी थे, जो कि नेवल गांव के जीआईसी इंटर कॉलेज सल्ट में संस्कृत के प्रवक्तता थे और ड्यूटी पर जाने के लिए रामनगर से बस से रवाना हुए थे. हाथी के हमले में बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.
वहीं सूचना मिलने के बाद शिक्षा विभाग और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. गौरतलब है कि इससे पहले भी हाथी ने इसी मार्ग पर तीन वाहनों पर हमला बोलकर क्षतिग्रस्त कर दिया था. उधर शिक्षक गिरीश पांडे की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया.