रामनगर: विश्व प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर को कोरोना काल में भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया गया है. ये मंदिर कोरोना महामारी की वजह से बंद कर दिया गया था. वहीं, दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का रात से ही मंदिर में तांता लगा रहा. इस दौरान लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया गया साथ ही मंदिर के भीतर प्रवेश करने वाले लोगों को सैनिटाइज करने की उचित व्यवस्था भी थी. भक्तों ने माता से सुख-समृद्धि और विश्वभर से कोरोना महामारी के जल्द खत्म होने की कामना की.
दरअसल बढ़ती कोरोना महामारी के दौरान प्रसिद्ध गर्जिया देवी के मंदिर को बंद कर दिया गया था. वर्तमान में इस मंदिर के कपाट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से आए दर्शनार्थी दीपक ने बताया कि मंदिर में गर्जिया माता के दर्शन आराम से हो गये. मंदिर में सैनिटाइजर व मास्क के साथ ही प्रवेश मिल सका. साथ ही मंदिर समिति की व्यवस्था भी बेहतरीन थी. वहीं, दीपक ने लोगों से अपील की है कि जहां तक संभव हो सके टीवी पर घर बैठे ही माता के दर्शन करें.
ये भी पढ़ें: CM ने दिए 100 दिन के भीतर स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में पानी के कनेक्शन लगाने के निर्देश
वहीं, मंदिर समिति के पं. जितेंद्र पांडे ने बताया कि मंदिर को लॉकडाउन के दौरान बंद कर दिया गया था. पूरे 6 महीने के बाद अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान इसे खोला गया है. मंदिर में प्रवेश करने से पहले भक्तों को सैनिटाइज किया गया. लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. साथ ही आधार कार्ड देख कर ही लोगों को प्रवेश दिया गया. उन्होंने बताया कि मंदिर खुलने के बाद गर्जिया माता से कामना की गई है कि विश्वभर से कोरोना महामारी का जल्द खात्मा है.