रामनगर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को मतदान है. कांग्रेस अभी टिकट नहीं बांट पाई है. उत्तराखंड विधानसभा की महत्वपूर्ण सीट रामनगर मानी जाती है. इस सीट पर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत की दावेदारी है. 2017 में जब हरीश रावत की सरकार सत्ता से बाहर हुई तो तभी से रणजीत रावत और हरीश रावत के बीच छत्तीस का आंकड़ा हो गया. दोनों गुट एक-दूसरे को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं गंवाते. रणजीत रावत की रामनगर से दावेदारी को चुनौती देने के लिए हरीश रावत कैंप से तीन लोगों ने रामनगर से टिकट की दावेदारी की.
जल्द ही उत्तराखंड कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी. लिस्ट जारी होने से पहले हरीश रावत गुट ने एक नया दांव चला है. उनके कैंप के तीनों दावेदारों ने अपना दावा वापस लेकर हरीश रावत को रामनगर सीट से चुनाव लड़ने का आमंत्रण दिया है. इससे रामनगर की राजनीति गर्मा गई है. हालांकि इसके बावजूद रणजीत रावत रामनगर सीट से कांग्रेस के मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं.
जहां कांग्रेस में अंदरूनी गुटबाजी दिखाई देती है, वहीं हरीश रावत को लेकर अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट दिखाई देते हैं. डीडीहाट में एक प्रस्ताव सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरीश रावत के पक्ष में चुनाव लड़ने को लेकर दिया. उसी तर्ज पर रामनगर विधानसभा सीट में भी ये चीज दिखाई दे रही है. उसी की तर्ज पर रामनगर से हरीश रावत को उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर तीन दावेदारों ने अपने नाम वापस लिए हैं.
इन तीनों नेताओं ने हरीश रावत का समर्थन किया है. पूर्व दर्जा राज्यमंत्री पुष्कर दुर्गापाल ने कहा कि हमने हाईकमान को एक पत्र भेजा है. जिसमें हमने कहा है कि विधानसभा सीट रामनगर, कुमाऊं और गढ़वाल का प्रवेश द्वार है. यहां से हरीश रावत को चुनाव लड़ाना चाहिए. उसी को लेकर हमने हाईकमान को पत्र भेजकर रामनगर विधानसभा सीट से हरीश रावत को चुनाव लड़ाने को लेकर मांग की है.
उधर हरीश रावत के खास संजय नेगी ने कहा कि हम चाहते हैं कि और हम तीनों उम्मीदवार मैं पूर्व ब्लाक प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख, पुष्कर दुर्गापाल पूर्व दर्जा राज्यमंत्री और महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशा बिष्ट, तीनों ने अपनी दावेदारी वापस ले ली है. हमने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को रामनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने सभी सीटों पर फाइनल किए प्रत्याशियों के नाम, खुद के चुनाव लड़ने पर हरीश रावत ने दिया ये जवाब
आपको बता दें कि रामनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस से मजबूत दावेदारी वर्तमान में कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत की मानी जा रही है. कांग्रेस जल्द ही पहली लिस्ट जारी करने वाली है. उस लिस्ट के जारी होने के बाद ही पता चल पाएगा कि रामनगर विधानसभा सीट के कांग्रेस किसे टिकट देती है. टिकट मिलने के बाद ही इस सीट का सस्पेंस खत्म हो पाएगा.