रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन ने पार्क के अंदर से होकर जाने वाले कंडी रोड से कांवड़ियों के जाने पर रोक लगा दी है. पार्क प्रशासन के इस फरमान से गुस्साए कांवड़ियों ने ढेला गेट बंद कर दिया और पार्क प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ढेला गेट बंद होने से कॉर्बेट पार्क घूमने आए सैलानियों को घंटों खड़े रहकर गेट खुलने का इंतजार करना पड़ा.
पढ़ें- CAG रिपोर्ट से गरमाई राजनीति, 2013 आपदा के बाद पुनर्निर्माण में 539 करोड़ डकार गए नेता और अफसर
इस दौरान पार्क प्रशासन की लापरवाही भी देखने को मिली है. पार्क घूमने गये सैलानियों को घंटों खड़े होना पड़ा, लेकिन पार्क प्रशासन का कोई भी बड़ा अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. बता दें, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा से होकर जाने वाली कंडी रोड रामनगर, कालागढ़ और कोटद्वार मार्ग को जोड़ता है. बीते कई सालों से कावड़िये इसी रास्ते से गंगा जल लेने हरिद्वार जाते है, लेकिन किन्ही कारणों के चलते कॉर्बेट प्रशासन ने इस साल इस रास्ते से कावड़ यात्रा पर रोक लगा दी है.
जिसके बाद रामनगर क्षेत्र के गुस्साए कांवड़ियों ने झिरना और ढेला पर्यटन जोन के ढेला गेट को बंद कर दिया, जिससे पार्क घूमने आये सैलानियों की जिप्सियों का रास्ता बाधित हो गया. इस दौरान कांवड़ियों ने कहा कि जब तक पार्क प्रशासन कांवड़ियों को यहां से जाने की अनुमति नहीं देता तब तक वो पर्यटकों को नहीं जानें देंगे. हालांकि, इस समस्या का निपटारा करने के लिए कॉर्बेट का कोई भी बड़ा अधिकारी मौके पर नही पहुंचा.