ETV Bharat / city

रामनगर में कंडी रोड से कांवड़ियों के जाने पर लगी रोक, गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन - रामनगर

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा से होकर जाने वाली कंडी रोड रामनगर, कालागढ़ और कोटद्वार मार्ग को जोड़ता है. बीते कई सालों से कावड़िये इसी रास्ते से गंगा जल लेने हरिद्वार जाते है, लेकिन किन्ही कारणों के चलते कॉर्बेट प्रशासन ने इस साल इस रास्ते से कावड़ यात्रा पर रोक लगा दी है.

रामनगर में कंडी रोड से कांवड़ियों के जाने पर लगी रोक
author img

By

Published : Feb 24, 2019, 8:08 PM IST

Updated : Feb 24, 2019, 8:48 PM IST

रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन ने पार्क के अंदर से होकर जाने वाले कंडी रोड से कांवड़ियों के जाने पर रोक लगा दी है. पार्क प्रशासन के इस फरमान से गुस्साए कांवड़ियों ने ढेला गेट बंद कर दिया और पार्क प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ढेला गेट बंद होने से कॉर्बेट पार्क घूमने आए सैलानियों को घंटों खड़े रहकर गेट खुलने का इंतजार करना पड़ा.

रामनगर में कंडी रोड से कांवड़ियों के जाने पर लगी रोक

पढ़ें- CAG रिपोर्ट से गरमाई राजनीति, 2013 आपदा के बाद पुनर्निर्माण में 539 करोड़ डकार गए नेता और अफसर

इस दौरान पार्क प्रशासन की लापरवाही भी देखने को मिली है. पार्क घूमने गये सैलानियों को घंटों खड़े होना पड़ा, लेकिन पार्क प्रशासन का कोई भी बड़ा अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. बता दें, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा से होकर जाने वाली कंडी रोड रामनगर, कालागढ़ और कोटद्वार मार्ग को जोड़ता है. बीते कई सालों से कावड़िये इसी रास्ते से गंगा जल लेने हरिद्वार जाते है, लेकिन किन्ही कारणों के चलते कॉर्बेट प्रशासन ने इस साल इस रास्ते से कावड़ यात्रा पर रोक लगा दी है.

जिसके बाद रामनगर क्षेत्र के गुस्साए कांवड़ियों ने झिरना और ढेला पर्यटन जोन के ढेला गेट को बंद कर दिया, जिससे पार्क घूमने आये सैलानियों की जिप्सियों का रास्ता बाधित हो गया. इस दौरान कांवड़ियों ने कहा कि जब तक पार्क प्रशासन कांवड़ियों को यहां से जाने की अनुमति नहीं देता तब तक वो पर्यटकों को नहीं जानें देंगे. हालांकि, इस समस्या का निपटारा करने के लिए कॉर्बेट का कोई भी बड़ा अधिकारी मौके पर नही पहुंचा.

undefined

रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन ने पार्क के अंदर से होकर जाने वाले कंडी रोड से कांवड़ियों के जाने पर रोक लगा दी है. पार्क प्रशासन के इस फरमान से गुस्साए कांवड़ियों ने ढेला गेट बंद कर दिया और पार्क प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ढेला गेट बंद होने से कॉर्बेट पार्क घूमने आए सैलानियों को घंटों खड़े रहकर गेट खुलने का इंतजार करना पड़ा.

रामनगर में कंडी रोड से कांवड़ियों के जाने पर लगी रोक

पढ़ें- CAG रिपोर्ट से गरमाई राजनीति, 2013 आपदा के बाद पुनर्निर्माण में 539 करोड़ डकार गए नेता और अफसर

इस दौरान पार्क प्रशासन की लापरवाही भी देखने को मिली है. पार्क घूमने गये सैलानियों को घंटों खड़े होना पड़ा, लेकिन पार्क प्रशासन का कोई भी बड़ा अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. बता दें, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा से होकर जाने वाली कंडी रोड रामनगर, कालागढ़ और कोटद्वार मार्ग को जोड़ता है. बीते कई सालों से कावड़िये इसी रास्ते से गंगा जल लेने हरिद्वार जाते है, लेकिन किन्ही कारणों के चलते कॉर्बेट प्रशासन ने इस साल इस रास्ते से कावड़ यात्रा पर रोक लगा दी है.

जिसके बाद रामनगर क्षेत्र के गुस्साए कांवड़ियों ने झिरना और ढेला पर्यटन जोन के ढेला गेट को बंद कर दिया, जिससे पार्क घूमने आये सैलानियों की जिप्सियों का रास्ता बाधित हो गया. इस दौरान कांवड़ियों ने कहा कि जब तक पार्क प्रशासन कांवड़ियों को यहां से जाने की अनुमति नहीं देता तब तक वो पर्यटकों को नहीं जानें देंगे. हालांकि, इस समस्या का निपटारा करने के लिए कॉर्बेट का कोई भी बड़ा अधिकारी मौके पर नही पहुंचा.

undefined
Intro:एंकर-रामनगर क्षेत्र के कावड़ियों ने कॉर्बेट नेशनल पार्क के अंदर से होकर गुजरने वाले कोटद्वार(कैंडी)रोड से कावड़यात्रा ले जाने पर कॉर्बेट प्रशासन द्वारा लगायी रोक से गुस्साये कावड़ियों ने ढेला गेट किया बंद कर नारेबाजी की ।कॉर्बेट घूमने जाने वाले सैलानियों को कई घंटे खड़े रहकर इंतज़ार करना पड़ा जिससे सैलानियों को काफी दिक्कतें आयी।वही इस मामले कॉर्बेट का कोई भी आलाधिकारी मौके पर नही पहुंचे ।


Body:वीओ-कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत रामनगर, कालागढ़, कोटद्वार मार्ग है जिसे कैंडी रोड के नाम से भी जाना जाता है।कॉर्बेट के सीमा में से होकर गुजरने वाला यह मार्ग काफी शॉट है।विगत कई वर्षों से कावड़िये इसी मार्ग से कावड़यात्रा लेकर जल लेने हरिद्वार जाते है।परंतु किन्ही कारणों के चलते कॉर्बेट प्रशासन ने कावड़यात्रा के लिए इस वर्ष रोक लगा दी है।रामनगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवो के कावड़ियों ने कॉर्बेट के इस फरमान को नही मानते हुए।उन्होंने झिरना और ढेला पर्यटन जोन को जाने वाले गेट पर पेड़ काट कर पर्यटको की जिप्सियों का रास्ता रोक दिया कॉर्बेट प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी करने लगे।कावड़ियों ने कहा कि जब तक उन्हें इस रास्ते से कावड़यात्रा ले जाने की अनुमति नही दी जायेगी तब तक वह किसी भी पर्यटक को घूमने नही जाने देंगे।

बाइट-1-शंकर(कांवड़ियां)

वीओ-कॉर्बेट नेशनल पार्क दूर दूर से घूमने आये सैलानियों को जंगल भ्रमण ना जाने दिए जाने को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।इसी बीच वहाँ मौजूद कॉर्बेट कर्मचारियों से पर्यटको की भी झड़प देखने को मिली।पर्यटक कॉर्बेट प्रशासन के रवैय्ये से काफी नाराज दिखे क्योंकि मौके पर कोई भी आलाधिकारी समस्या का समाधान करने नही पहुँच।जिस कारण सैलानियों ने अपनी वीकेंड की छुट्टी को खराब होता बताया।

बाइट-2-सुनील बंसल(पर्यटक)

वीओ-3-हालाँकि कि इस समस्या का निपटारा करने के लिए कोई भी कॉर्बेट का बड़ा अधिकारी मौके पर नही पहुँचे।अपने छोटे कर्मचारियों को कावड़ियों से मामला सुलझाने के लिए लगाये रखा।पर कावड़ियों की जिद्द के आगे कॉर्बेट के इन कर्मचारियों की एक न चली।कावड़ियों को मनाने के लिए वार्ता चलती रही और धीरे कॉर्बेट पार्क घूमने का समय निकलता रहा ।परन्तु कोई निष्कर्ष निकल कर सामने नही आ पाया।

बाइट-3-संदीप कुमार(क्षेत्राधिकारी ढेला रेंज,कॉर्बेट)




Conclusion:एफवीओ-कॉर्बेट पार्क के अंतर्गत आने वाला कैंडी रोड यह रास्ता शार्ट ज़रूर है।लेकिन यह रास्ता वन्यजीवों से भरा है कभी भी कोई भी मानव वन्यजीव संघर्ष की घटना यहाँ हो सकती है। इसके अलावा कावड़ियों के भेष में शिकारी पार्क के अंदर घुस पर वन्यजीवों का शिकार भी कर सकते है। इसी वजहों को लेकर कॉर्बेट प्रशासन ने रोक लगायी हो सकती है। परन्तु कॉर्बेट के अधकारियों को मौके पर पहुँच कर कावड़ियों से बात कर मामला सुलझाना चाहिए था।ताकि कॉर्बेट घूमने आये मेहमानों को किसी भी किस्म की दिक्कत नही देना चाहिए था।
Last Updated : Feb 24, 2019, 8:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.