रामनगर: नैनीताल जिले के टेड़ा गांव में आज दोपहर के वक्त एक बाघिन के दिखने से ग्रामीणों की धड़कने बढ़ गई. बाघिन की सूचना पर वन विभाग ने गांव में गश्त बढ़ा दी है.
दरअसल रामनगर के टेड़ा गांव में स्थित तिलमठ मंदिर के पास ग्रामीणों को आज दोपहर में एक बाघिन को देखा. बाघिन के लगातार दिखने से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं इस मामले में वन प्रभाग रामनगर के रेंज अधिकारी आनंद सिंह रावत ने बताया कि बाघिन अपने शावकों के साथ क्षेत्र में घूम रही है. बाघिन की मूवमेंट को देखते हुए आस-पास के ग्रामीणों ने विभाग को मामले में सूचना दी है.
ये भी पढ़ें: धर्मनगरी से फूंका था राम मंदिर आंदोलन का बिगुल, 500 साल का सपना हुआ साकार
सूचना मिलने के बाद वनकर्मियों ने गांव में गश्त बढ़ा दी है. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा ग्रामीणों और सुबह-शाम टहलने और बाहर से आने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है. रेंज अधिकारी ने बताया कि टेड़ा गांव में बाघिन की मूवमेंट पर नजर रखने के लिए कैमरा ट्रैप लगाए जा रहे हैं.