ETV Bharat / city

रामनगर: घायल बाघिन के क्षेत्र में एंट्री बैन, फोटो लेने पर भी होगी कार्रवाई - tourists arriving to see injured tigress in Kosi range

कोसी रेंज के टेड़ा गांव में घायल बाघिन के क्षेत्र में पर्यटकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. साथ ही फोटो लेने पर वन्य जीव अधिनियम के तहत कार्रवाई की बात भी कही गई है.

कोसी रेंज का टेड़ा गांव.
कोसी रेंज का टेड़ा गांव.
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 9:01 PM IST

Updated : Sep 11, 2020, 9:52 PM IST

रामनगर: वन प्रभाग की कोसी रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले टेड़ा गांव में एक घायल बाघिन लगातार देखी जा रही है. जिसे देखने के लिए आसपास के क्षेत्रों के लोगों के साथ-साथ पर्यटक भी पहुंच रहे हैं. इस दौरान पर्यटकों द्वारा बाघिन और उसके बच्चों की फोटो और वीडियो भी ली जा रही है. जिसे देखते हुए वन विभाग ने इस मामले में कार्रवाई की बात कही है.

वन विभाग ने इस क्षेत्र में बाघिन की फोटो खींचने पर पकड़े जाने पर वाइल्ड वन्यजीव अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई करने की बात कही है. साथ ही घायल बाघिन के क्षेत्र में पर्यटकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. घायल बाघिन का एक वीडियो 2 दिन पहले एक पर्यटक ने बनाया था. बता दें वन विभाग की टीम द्वारा लगातार उपकरणों के माध्यम से घायल बाघिन जिसके नाक और आंख में घाव के निशान देखे गए हैं, उस पर लगातार नजर रखी जा रही है.

पढ़ें- रेजांग ला की ठंडी चोटियों में गोलियों की आवाज से दम तोड़ती सच्चाई

जानकारी देते हुए प्रभागीय वन अधिकारी चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि घायल बाघिन अपने दो शावकों के साथ लगातार आबादी क्षेत्र में घूम रही है. विभाग को सूचना मिल रही है कि बाघिन को देखने के लिए लगातार क्षेत्रीय लोग व पर्यटक उस क्षेत्र में जा रहे हैं.

पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी की 'राह' पर हरदा, बजाएंगे घंटी-शंख, रखेंगे उपवास

जिससे उन्हें और बाघिन को खतरा हो सकता है. साथ ही मानव वन्य जीव संघर्ष होने की घटना भी घटित हो सकती है. उसी को लेकर एतिहात के तौर पर विभाग ने वहां बोर्ड भी लगा दिया है. साथ ही सभी यह सूचित कर दिया गया है कि अगर उस क्षेत्र में कोई भी फोटोग्राफी करता पाया गया तो उसके खिलाफ वन अधिनियम के तहत उस पर कार्रवाई की जाएगी.

रामनगर: वन प्रभाग की कोसी रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले टेड़ा गांव में एक घायल बाघिन लगातार देखी जा रही है. जिसे देखने के लिए आसपास के क्षेत्रों के लोगों के साथ-साथ पर्यटक भी पहुंच रहे हैं. इस दौरान पर्यटकों द्वारा बाघिन और उसके बच्चों की फोटो और वीडियो भी ली जा रही है. जिसे देखते हुए वन विभाग ने इस मामले में कार्रवाई की बात कही है.

वन विभाग ने इस क्षेत्र में बाघिन की फोटो खींचने पर पकड़े जाने पर वाइल्ड वन्यजीव अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई करने की बात कही है. साथ ही घायल बाघिन के क्षेत्र में पर्यटकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. घायल बाघिन का एक वीडियो 2 दिन पहले एक पर्यटक ने बनाया था. बता दें वन विभाग की टीम द्वारा लगातार उपकरणों के माध्यम से घायल बाघिन जिसके नाक और आंख में घाव के निशान देखे गए हैं, उस पर लगातार नजर रखी जा रही है.

पढ़ें- रेजांग ला की ठंडी चोटियों में गोलियों की आवाज से दम तोड़ती सच्चाई

जानकारी देते हुए प्रभागीय वन अधिकारी चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि घायल बाघिन अपने दो शावकों के साथ लगातार आबादी क्षेत्र में घूम रही है. विभाग को सूचना मिल रही है कि बाघिन को देखने के लिए लगातार क्षेत्रीय लोग व पर्यटक उस क्षेत्र में जा रहे हैं.

पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी की 'राह' पर हरदा, बजाएंगे घंटी-शंख, रखेंगे उपवास

जिससे उन्हें और बाघिन को खतरा हो सकता है. साथ ही मानव वन्य जीव संघर्ष होने की घटना भी घटित हो सकती है. उसी को लेकर एतिहात के तौर पर विभाग ने वहां बोर्ड भी लगा दिया है. साथ ही सभी यह सूचित कर दिया गया है कि अगर उस क्षेत्र में कोई भी फोटोग्राफी करता पाया गया तो उसके खिलाफ वन अधिनियम के तहत उस पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 11, 2020, 9:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.