रामनगर: रामनगर के कोटाबाग ब्लॉक में कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है. कोटाबाग बालिका इंटर कॉलेज में 13 छात्राएं और दो शिक्षिका कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. इसके बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा है.
पढ़ें: कोरोना से जंग: उत्तराखंड में 18 साल से ऊपर के लोगों को निजी अस्पतालों में भी लगेगी फ्री वैक्सीन
वहीं शिक्षिकाओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोटाबाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की 162 छात्राओं व शिक्षिकाओं के सैंपल लिए थे. रिपोर्ट आने के बाद 13 छात्राओं सहित दो शिक्षिकाओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. वहीं कोटाबाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी देवेश चौहान ने बताया कि पॉजिटिव रिपोर्ट आने वालों के संपर्क में जो लोग आये हैं उनकी सैंपलिंग के साथ ही उनको होम आइसोलेट कर दिया गया है. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों को कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है.