ETV Bharat / city

प्रसूता को कंधों पर लादकर पहुंचाया गांव, सरकार के दावों की खुली पोल - the child was taken home by sitting in a dolly

बेरीनाग विकासखंड में देखने को मिलती है जहां के अस्पताल से प्रसूता को उसके घर तक पहुंचने के लिए खासी मशक्कत पड़ी. दरअसल, हीपा गांव में सड़क न होने की वजह से प्रसूता और उसके बच्चे को गांव तक पहुंचाने के लिए डोली का सहारा लेना पड़ा.

maternity-woman-was-brought-to-the-village-after-sitting-in-a-doli
प्रसूता महिला को डोली में बैठाकर पहुंचाय गया गांव
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 7:41 PM IST

Updated : Dec 29, 2019, 6:59 PM IST

बेरीनाग: प्रदेश गठन के बाद से ही लगातार पहाड़ी इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठते रहे हैं. पहाड़ी इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी से होने वाली घटनाएं भी किसी से छिपी नहीं है. जो समय-समय पर सरकार के वादों और दावों की पोल खोलती आई है. इसी तरह का एक मामला बेरीनाग के हीपा गांव से सामने आया है. जहां सड़क न होने के चलते प्रसूता और उसके बच्चे को डोली में बैठाकर गांव पहुंचाया गया.

प्रसूता महिला को डोली में बैठाकर पहुंचाय गया गांव

भले ही सरकार पहाड़ी इलाकों के विकास के लाख दावे करती हो लेकिन इसकी जमीन हकीकत कुछ और ही है. सरकार के दावों और वादाखिलाफी का खामियाजा भोली-भाली जनता को भुगतना पड़ता है. इसकी बानगी बेरीनाग विकासखंड में देखने को मिली. जहां अस्पताल से प्रसूता को उसके घर तक पहुंचने के लिए खासी मशक्कत पड़ी. दरअसल, हीपा गांव में सड़क न होने की वजह से प्रसूता और उसके नवजात शिशु को गांव तक पहुंचाने के लिए डोली का सहारा लेना पड़ा.

पढ़ें-रुड़की: कड़ाके की ठंड से बाजारों से ग्राहक नदारद, व्यापारियों में छाई मायूसी

वहीं, ग्रामीणों ने सड़क से 7 किमी. खड़ी चढ़ाई कर हीपा गांव तक प्रसूता को पहुंचाने के लिए जी जान लगा दिया और प्रसूता और नवजात शिशु को सकुशल घर पहुंचाया.

बेरीनाग: प्रदेश गठन के बाद से ही लगातार पहाड़ी इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठते रहे हैं. पहाड़ी इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी से होने वाली घटनाएं भी किसी से छिपी नहीं है. जो समय-समय पर सरकार के वादों और दावों की पोल खोलती आई है. इसी तरह का एक मामला बेरीनाग के हीपा गांव से सामने आया है. जहां सड़क न होने के चलते प्रसूता और उसके बच्चे को डोली में बैठाकर गांव पहुंचाया गया.

प्रसूता महिला को डोली में बैठाकर पहुंचाय गया गांव

भले ही सरकार पहाड़ी इलाकों के विकास के लाख दावे करती हो लेकिन इसकी जमीन हकीकत कुछ और ही है. सरकार के दावों और वादाखिलाफी का खामियाजा भोली-भाली जनता को भुगतना पड़ता है. इसकी बानगी बेरीनाग विकासखंड में देखने को मिली. जहां अस्पताल से प्रसूता को उसके घर तक पहुंचने के लिए खासी मशक्कत पड़ी. दरअसल, हीपा गांव में सड़क न होने की वजह से प्रसूता और उसके नवजात शिशु को गांव तक पहुंचाने के लिए डोली का सहारा लेना पड़ा.

पढ़ें-रुड़की: कड़ाके की ठंड से बाजारों से ग्राहक नदारद, व्यापारियों में छाई मायूसी

वहीं, ग्रामीणों ने सड़क से 7 किमी. खड़ी चढ़ाई कर हीपा गांव तक प्रसूता को पहुंचाने के लिए जी जान लगा दिया और प्रसूता और नवजात शिशु को सकुशल घर पहुंचाया.

Intro:सड़क नही होने से पैदा हुए बच्चे और मां को लेकर डोली से पहुंचे ग्रामीण Body:-बेरीनाग।
स्लग- मां बेटे डोली में पहुंचे गांव-
एक्सकूलिसव विजुअल
बेरीनाग ।प्रदेश गठन के बाद भले ही भाजपा और कांग्रेस दोनो राज किया है। प्रदेश के गांवों में कितना विकास हुआ है भले सरकार हर गांव का विकास करने और हर गांव को सड़क से जोडने की बात करती है लेकिन आज भी की कई गांवों में सड़क नही पहुंचने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है इसकी एक बानगी बेरीनाग विकास खंड के हीपा गांव में देखने को मिली। जहां पर महिला ने प्रसव के बाद बेटे को जन्म दिया। सड़क से 7 किलोमीटर खड़ी चड़ाई के बाद हीपा गांव में बेटे और मां को सकुशल पहुंचाना परिजनों के लिए पहाड तोडने जैसी चुनौती हो गयी। मां ने बेटे को गोद मे रखकर डोली के माध्यम से घर तक पहुंचाया।यह वीडीओ देखकर आप अंदाजा लगा सकते है कि गांवों में कैसा विकास हुआ है कैसे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है यदि सरकार के नुमाईदें इस वीडीओं को देखकर उनकी आंखे खुलती है या कुंभकरणी नीद में साये रहते है

Conclusion:सरकारी दावें फेल
Last Updated : Dec 29, 2019, 6:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.