ETV Bharat / city

थल-मुनस्यारी मार्ग पर जान हथेली पर रखकर हो रही यात्रा, 10 हजार आबादी का संपर्क कटा - Thal-Munsiyari Road Damaged

बॉर्डर तहसील मुनस्यारी को जोड़ने वाली रोड बानिक के पास आधे से ज्यादा टूट गई है. ऐसे में छोटे वाहन चालक अपनी जान को जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं. वहीं बॉर्डर के 3 दर्जन से अधिक गांवों की 10 हजार से अधिक आबादी का संपर्क कट गया है.

Pithoragarh Thal-Munsiyari Road
Pithoragarh Thal-Munsiyari Road
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 6:06 PM IST

पिथौरागढ़: थल-मुनस्यारी रोड में यात्रा करना मौत को मात देने से कम नहीं है. बॉर्डर तहसील मुनस्यारी को जोड़ने वाली रोड बानिक के पास आधे से ज्यादा टूटी है. ऐसे में छोटे वाहन चालक अपनी जान को जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं. बानिक के पास सफर में जरा सी चूक किसी को भी गहरी खाई में पहुंचा सकती है.

भारी बारिश के चलते थल-मुनस्यारी मोटर मार्ग बानिक के पास क्षतिग्रस्त हो गया है. इस मार्ग में वाहन चालक अपनी जान हथेली पर रखकर आवाजाही कर रहे हैं. इस कारण किसी भी वक्त यहां बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं, इस मार्ग में बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद है. इसी सड़क से मुनस्यारी तहसील के लिए जरूरी चीजों की आपूर्ति होती थी. मगर सड़क बंद होने से सभी गाड़ियां बानिक में ही खड़ी हैं.

थल-मुनस्यारी मार्ग बानिक के पास क्षतिग्रस्त.

वहीं, भारी बारिश के चलते बॉर्डर को जोड़ने वाली जौलजीबी-मुनस्यारी, पिथौरागढ़-तवाघाट, तवाघाट-सोबला, तवाघाट-घटियाबगड़ मार्ग भी बंद पड़े हैं. इसके चलते बॉर्डर के 3 दर्जन से अधिक गांवों की 10 हजार से अधिक आबादी का संपर्क कट गया है. वहीं, जिले में 22 ग्रामीण मार्ग भी लैंडस्लाइड के चलते बंद पड़े हैं.

पढ़ें- केदारनाथ हाईवे की पहाड़ियों से जगह-जगह भूस्खलन, जनजीवन अस्त-व्यस्त

जिलाधिकारी आनंद स्वरूप का कहना है कि सभी मुख्य मार्गों को खोलने के लिये कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए गए हैं. भारी बरसात के कारण लगातार हो रहे लैंडस्लाइड के चलते मार्गों को खोलने में दिक्कतें आ रही है.

पिथौरागढ़: थल-मुनस्यारी रोड में यात्रा करना मौत को मात देने से कम नहीं है. बॉर्डर तहसील मुनस्यारी को जोड़ने वाली रोड बानिक के पास आधे से ज्यादा टूटी है. ऐसे में छोटे वाहन चालक अपनी जान को जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं. बानिक के पास सफर में जरा सी चूक किसी को भी गहरी खाई में पहुंचा सकती है.

भारी बारिश के चलते थल-मुनस्यारी मोटर मार्ग बानिक के पास क्षतिग्रस्त हो गया है. इस मार्ग में वाहन चालक अपनी जान हथेली पर रखकर आवाजाही कर रहे हैं. इस कारण किसी भी वक्त यहां बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं, इस मार्ग में बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद है. इसी सड़क से मुनस्यारी तहसील के लिए जरूरी चीजों की आपूर्ति होती थी. मगर सड़क बंद होने से सभी गाड़ियां बानिक में ही खड़ी हैं.

थल-मुनस्यारी मार्ग बानिक के पास क्षतिग्रस्त.

वहीं, भारी बारिश के चलते बॉर्डर को जोड़ने वाली जौलजीबी-मुनस्यारी, पिथौरागढ़-तवाघाट, तवाघाट-सोबला, तवाघाट-घटियाबगड़ मार्ग भी बंद पड़े हैं. इसके चलते बॉर्डर के 3 दर्जन से अधिक गांवों की 10 हजार से अधिक आबादी का संपर्क कट गया है. वहीं, जिले में 22 ग्रामीण मार्ग भी लैंडस्लाइड के चलते बंद पड़े हैं.

पढ़ें- केदारनाथ हाईवे की पहाड़ियों से जगह-जगह भूस्खलन, जनजीवन अस्त-व्यस्त

जिलाधिकारी आनंद स्वरूप का कहना है कि सभी मुख्य मार्गों को खोलने के लिये कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए गए हैं. भारी बरसात के कारण लगातार हो रहे लैंडस्लाइड के चलते मार्गों को खोलने में दिक्कतें आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.