बेरीनाग: भारतीय स्टेट बैंक की बेरीनाग शाखा में बुधवार को दोपहर 2 बजे के बाद लेनदेन का कार्य नहीं हुआ. इससे ग्राहकों को बहुत परेशानी हुई. साथ ही बैंक के ग्राहकों में आक्रोश फैल गया. दोपहर तीन बजे के बाद ग्राहक जब लेनदेन करने के लिए बैंक पहुंचे तो चैनल पर ताला लगा हुआ था.
आधे घंटे तक चैनल नहीं खोलने पर ग्राहकों में आक्रोश फैल गया. ग्राहकों ने बैंक पर आरोप लगाते हुए कहा कि दीपावली के त्यौहार के मौके पर धनराशि निकालनी थी. लेकिन बैंक में कोई भी कर्मचारी नहीं होने से धनराशि नहीं निकाल पाये. इससे उनका दीपावली त्यौहार फीका रह गया.
व्यापारी नेता महिपाल खाती और दीप पंत ने बताया की लोग बैंक से धनराशि निकालकर खरीदारी करने की बात कर रहे थे. लेकिन बैंक समय से पहले बंद हो गया. इससे व्यापारियों और स्थानीय लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. इधर जब इस संदर्भ में बैंक में जानकारी चाही तो सुरक्षा कर्मी के द्वारा नेटवर्क नहीं होने से लेनदेन नहीं कर पाने की बात कही गई.
इधर जब इस संदर्भ में बैंक के शाखा प्रबंधक से वार्ता करने के लिए उनके मोबाइल में सम्पर्क किया तो उनका मोबाइल कवरेज क्षेत्र से बाहर बता रहा था. इसके चलते उनका पक्ष पता नहीं चल सका.
ये भी पढ़ें: उल्लुओं के लिए 'कालरात्रि' से कम नहीं दीपावली, तंत्र-मंत्र के लिए दी जाती है बलि
दोनों एटीएम में धनराशि भी नहीं: भारतीय स्टेट बैंक की ग्राहकों के प्रति की जिम्मेदार ढीली दिखी. दीपावली के त्यौहारी सीजन में यह देखने को मिल रहा है बेरीनाग नगर में एसबीआई के दोनों एटीएम में धनराशि नहीं है. इससे ग्राहकों को खाली हाथ लौटना पड़ा रहा है. इस लापरवाही के कारण एसबीआई के प्रति ग्राहकों में आक्रोश देखने को मिल रहा है.