पिथौरागढ़: सरस्वती विहार कॉलोनी में पत्नी की हत्या कर फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि पत्नी-पत्नी का आपसी झगड़ा ही सुनीता की हत्या का कारण बना. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.
बता दें कि पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने वाले हरीश को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था लेकिन शुक्रवार की शाम वह पुलिस को चकमा देकर थाने से फरार हो गया था. पुलिस लगातार हरीश को पकड़ने के प्रयास में लगी थी. इस कार्य के लिये कोतवाली प्रभारी ओम प्रकाश के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने लिंक रोड के पास से हरीश सिंह को गिरफ्तार किया.
पढ़ें-नैनीताल: राज्यपाल की सुरक्षा में तैनात दो जवानों की सड़क हादसे में मौत
बताया जा रहा है कि हरीश कपड़े और पैसे लेने घर जा रहा था, तभी वह पुलिस के हत्थे चढ़ा. पूछताछ के बाद हरीश ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. हरीश ने पूछताछ में बताया कि घरेलू विवाद से तंग आकर उसने अपनी पत्नी की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी. जिसके बाद वह शव को गदेरे ठिकाने लगाने जा रहा था, लेकिन शव भारी होने के कारण उसने इसे रास्ते में ही फेंक दिया.
पढ़ें-पिथौरागढ़ सीट पर 25 नवंबर को होगा उपचुनाव, 28 को आएगा रिजल्ट
पूछताछ के बाद पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई चुन्नी को भी बरामद कर ली है. पुलिस ने हरीश के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.