पिथौरागढ़: जिले के नर्सिंग कॉलेज को कोविड केयर सेंटर के रूप में तब्दील करने की कयावद तेज हो गई है. डीएम ने सीडीओ और सीएमओ के साथ नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद तय किया गया कि नर्सिंग कॉलेज के छात्राओं के सामान एक कमरे में रखा जाएगा. शेष कमरों में कोरोना संक्रमित मरीजों को रखा जाएगा. असल में पिथौरागढ़ में भारी संख्या में प्रवासी लौट रहे हैं, जिस कारण कोरोना संक्रमितों की आने वाले दिनों में तेजी से बढ़ने की आशंका है.
पिथौरागढ़ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला मुख्यालय में स्थित नर्सिंग कॉलेज को कोविड हॉस्पिटल बनाया जा रहा है, जिसका प्रशासन ने अधिग्रहण भी कर लिया है. जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप ने मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एच सी पंत के साथ नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण कर उसमें दो दिन के भीतर बेड और अन्य आवश्यकीय मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही इसमें 24 घंटे मेडिकल स्टाफ की तैनाती समय से करने के निर्देश भी डीएम ने सीएमओ को दिए.
पढ़ें:उत्तराखंड में 18+ के वैक्सीनेशन पर संशय, नहीं पहुंची वैक्सीन
निरीक्षण के दौरान नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्य को अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने उन्हें शीघ्र ही जिले में पंहुचकर उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं. ताकि नर्सिंग कॉलेज में कोविड हॉस्पिटल बनाए जाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर की जा सकें.