पिथौरागढ़: जिले के मुनस्यारी तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो को विजिलेंस की टीम ने घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. रजिस्ट्रार कानूनगो शिकायतकर्ता से जमीन के दाखिल खारिज के लिए 3 हजार रुपये की घूस मांग रहा था. लेकिन शिकायतकर्ता ने घूस देने के बजाय इसकी शिकायत एसपी विजिलेंस कुमाऊं को कर दी. शिकायत मिलने पर विजिलेंस की टीम एसपी राजेश भट्ट की अगुवाई में मुनस्यारी पहुंची और रजिस्ट्रार कानूनगो धनगिरी को रंगे हाथों 3 हजार रुपये की घूस लेते गिरफ्तार किया.
बता दें, शिकायतकर्ता धर्म सिंह शाही ने कुछ महीने पहले मुनस्यारी में 13 मुठ्ठी जमीन खरीदी थी, जिसका दाखिल खारिज कराने के लिए उसने रजिस्ट्रार कानूनगो ऑफिस के कई चक्कर लगाए. लेकिन उसकी जमीन का दाखिल खारिज नहीं हो पाया. जिसके बाद रजिस्ट्रार कानूनगो ने दाखिल खारिज कराने के लिए 3 हजार रूपये की मांग की थी.
पढ़ें- महाकुंभ: हरिद्वार पहुंचे शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती, कहा- अब सरकारी आदेश पर चलता है कोरोना
वहीं, रजिस्ट्रार कानूनगो की गिरफ्तारी के बाद राजस्व विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. विजिलेंस की टीम आरोपी रजिस्ट्रार कानूनगो को लेकर हल्द्वानी के लिए रवाना हो गई है. जहां केस फाइल करने के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. बहरहाल, जिले में लंबे समय बाद घूसखोर अधिकारी पर विजिलेंस ने शिकंजा कसा है.