ETV Bharat / city

पिथौरागढ़: ऑलवेदर रोड निर्माणकार्य में मानकों की अनदेखी, सरयू नदी में गिर रहा मलबा

टनकपुर-पिथौरागढ़ ऑलवेदर रोड निर्माण में लगातार मानकों की अनदेखी के कारण दर्जनों लैंड स्लाइड जोन तैयार हो गए हैं. जिसके कारण आए दिन बॉर्डर को जोड़ने वाला ये हाईवे बंद हो रहा है.

allweather-road-construction
मलबे से मटमैली हुई सरयू नदी
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 6:46 PM IST

पिथौरागढ़: टनकपुर से पिथौरागढ़ तक बन रही ऑलवेदर रोड लगातार सवालों के घेरे में है. मलबा निस्तारण और रोड कटिंग को लेकर कार्यदायी संस्था की कई शिकायतें की जा चुकी हैं. वहीं, डेढ़ सौ किमी. के दायरे में एनएच ने जगह-जगह पर मलबे का ढ़ेर लगे हुए हैं. जिसके कारण यातायात में परेशानियां आ रही हैं. आलम ये है कि सड़क के नीचे से गुजरने वाली सरयू नदी में मलबा गिर रहा है. जिसके चलते नदी का पानी मटमैला हो रहा है. बावजूद इसके कार्यदायी संस्था पर कोई असर होता नहीं दिख रहा है.

ऑलवेदर रोड निर्माणकार्य में की जा रही मानकों की अनदेखी.

टनकपुर-पिथौरागढ़ ऑलवेदर रोड निर्माण में लगातार मानकों की अनदेखी के कारण दर्जनों लैंड स्लाइड जोन तैयार हो गए हैं. जिसके कारण आए दिन बॉर्डर को जोड़ने वाला ये हाईवे बंद हो रहा है. यही नहीं गैर वैज्ञानिक तरीके से की गई कटिंग के चलते भविष्य में भी खतरे की आशंका बनी हुई है. खराब कटिंग की वजह से पहाड़ आए दिन दरक रहे हैं.

पढ़ें-2024 तक पूरा कर लिया जाएगा ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम: CM त्रिवेंद्र

ऑलवेदर रोड निर्माण में लगातार कार्यदायी संस्था की लापरवाही का नतीजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. तमाम अव्यवस्थाओं के चलते भी प्रशासन इस मामले में मूक बना बैठा है. ये बात अलग है कि अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बनी हाई पावर कमेटी ने इसे जरूर गंभीरता से लिया है.

पिथौरागढ़: टनकपुर से पिथौरागढ़ तक बन रही ऑलवेदर रोड लगातार सवालों के घेरे में है. मलबा निस्तारण और रोड कटिंग को लेकर कार्यदायी संस्था की कई शिकायतें की जा चुकी हैं. वहीं, डेढ़ सौ किमी. के दायरे में एनएच ने जगह-जगह पर मलबे का ढ़ेर लगे हुए हैं. जिसके कारण यातायात में परेशानियां आ रही हैं. आलम ये है कि सड़क के नीचे से गुजरने वाली सरयू नदी में मलबा गिर रहा है. जिसके चलते नदी का पानी मटमैला हो रहा है. बावजूद इसके कार्यदायी संस्था पर कोई असर होता नहीं दिख रहा है.

ऑलवेदर रोड निर्माणकार्य में की जा रही मानकों की अनदेखी.

टनकपुर-पिथौरागढ़ ऑलवेदर रोड निर्माण में लगातार मानकों की अनदेखी के कारण दर्जनों लैंड स्लाइड जोन तैयार हो गए हैं. जिसके कारण आए दिन बॉर्डर को जोड़ने वाला ये हाईवे बंद हो रहा है. यही नहीं गैर वैज्ञानिक तरीके से की गई कटिंग के चलते भविष्य में भी खतरे की आशंका बनी हुई है. खराब कटिंग की वजह से पहाड़ आए दिन दरक रहे हैं.

पढ़ें-2024 तक पूरा कर लिया जाएगा ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम: CM त्रिवेंद्र

ऑलवेदर रोड निर्माण में लगातार कार्यदायी संस्था की लापरवाही का नतीजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. तमाम अव्यवस्थाओं के चलते भी प्रशासन इस मामले में मूक बना बैठा है. ये बात अलग है कि अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बनी हाई पावर कमेटी ने इसे जरूर गंभीरता से लिया है.

Intro:पिथौरागढ़ : टनकपुर से पिथौरागढ़ तक बन रही ऑलवेदर रोड लगातार सवालों के घेरे में है। खासकर मलवा निस्तारण और रोड कटिंग को लेकर कार्यदायी संस्था की कई शिकायतें हो चुकी हैं। डेढ़ सौ किलोमीटर के दायरे में एनएच ने जगह-जगह मलवा फेंका हुआ है। हालात तो यहां तक खराब हैं कि जहां कहीं भी सड़क के नीचे सरयू नदी गुजरती है, वो पूरी तरह मलवे से पटी हुई है। जीवनदायिनी नदियों में गिराया जा रहा मलवा न तो कार्यदायी संस्था को दिख रहा और न ही प्रशासन को। ये बात अगल है कि अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बनी हाई पॉवर कमेटी ने इसे जरूर गंभीरता से लिया है।


Body:टनकपुर-पिथौरागढ़ ऑलवेदर रोड निर्माण में मानकों की अनदेखी के कारण दर्जनों लैंड़ स्लाइट जोन भी तैयार हो गए हैं। जिस कारण आए दिन बॉर्डर को जोड़ने वाला ये हाईवे बंद हो रहा है। यही नही गैर वैज्ञानिक तरीके से की गई कटिंग के चलते भविष्य में भी खतरे की आशंका बनी हुई है। खराब कटिंग की वजह से ही पहाड़ आए दिन दरक रहे हैं। लेकिन ये पहाड़ तब लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ जाएंगे जब हाईवे में चलती गाड़ियां इसकी चपेट में आएंगी। कमेटी के सख्ती के बाद अब प्रशासन भी सख्ती का दावा कर रहा है। Conclusion:भले ही प्रशासन सबकुछ ठीक करने का दावा करे। लेकिन ये सवाल उठना लाजमी है कि आखिर लाखों टन बेतरतीब फेला मलवा कैसा साफ होगा ? यही नही जो घटिया कटिंग बीते दो सालों में कार्यदायी संस्था ने की है, उसे कैसे सुधारा जाएगा।

Byte1: रवि चोपड़ा,चैयरमेन, हाई पॉवर कमेटी
Byte2: विजय कुमार,डीएम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.