ETV Bharat / city

दम तोड़ता हथकरघा उद्योग, कारोबारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट

धारचूला और मुनस्यारी के ऊन कारीगरों का कारोबार दम तोड़ता नजर आ रहा है. आधुनिकता की चकाचौंध और तिब्बती ऊन की कमी ने हथकरघा उद्योग की कमर तोड़ दी है.

author img

By

Published : Apr 25, 2019, 10:24 AM IST

Updated : Apr 25, 2019, 1:58 PM IST

हथकरघा उद्योग.

पिथौरागढ़: जिले के धारचूला और मुनस्यारी के ऊन कारीगरों का कारोबार दम तोड़ता नजर आ रहा है. आधुनिकता की चकाचौंध और तिब्बती ऊन की कमी ने हथकरघा उद्योग की कमर तोड़ दी है. हाथ से बने ऊनी कपड़ों की जगह अब मशीन के बने चमकदार कपड़ों ने ले ली है. अगर यही हाल रहा तो वो दिन दूर नहीं जब हथकरघा उद्योग सिर्फ इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर रह जाएगा.

हथकरघा उद्योग.

बता दें कि जिले के सीमांत तहसील धारचूला और मुनस्यारी में रहने वाले भोटिया, शौका और अनवाल जनजाति के लोग सदियों से ऊन का कारोबार करते आ रहे है. हिमालयी इलाकों में रहने वाले हजारों जनजातीय परिवार हिमांचली और तिब्बती ऊन के साथ ही पश्मीना और अंगूर के ऊन से कपड़े बनाकर अपनी रोजी रोटी का चलाते है. लेकिन पिछले कुछ सालों में तिब्बती ऊन की कमी और भारत-चीन स्थलीय व्यापार में कड़े नियमों के चलते ऊन कारीगरों पर रोजी रोटी का संकट मंडराने लगा है.

ऊन कारोबारी जगदीश देवली बताते हैं कि ऊन लेने के लिए दो दिन का सफर तय कर वे हिमाचल जाते हैं. जिस कारण उनका काफी खर्चा हो जाता है. हाथ से बने दन, कालीन, शॉल, स्वेटर को बनाने में काफी मेहनत और वक्त लगता है. जिससे मशीनी कपड़ों के मुकाबले इन कपड़ों का दाम थोड़ा ज्यादा होता है. बाकी कपड़ों के मुकाबले दाम ज्यादा होने के चलते ग्राहक हाथ से बने कपड़ों को नहीं खरीदते. साथ ही जगदीश ने हथकरघा उद्योग को बचाने के लिए सरकार से इस ओर ध्यान देने की अपील की.

वहीं, जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे का कहना है कि जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी के माध्यम से छोटे इंडस्ट्री के लिए कई योजनाएं चलाई हैं. जिसके तहत काफी लोगों को इसका फायदा भी पहुंचा है. जोगदंडे ने कहा कि किसी भी कारोबारी को लोन की आवश्यकता होगी या किसी अन्य प्रकार की सहायता की जरूरत होगी तो वे जिला उद्योग केंद्र में संपर्क कर सकते हैं.

हथकरघा उद्योग के कारोबारी आधुनिकता के साथ ही सरकार की बेरुखी भी झेल रहे हैं. भले ही सरकार समितियां बनाकर इस कारोबार को बचाने की रस्म अदायगी कर रहा हो. लेकिन दोहरी मार झेल रहे ऊनी कारोबारियों की रोजी रोटी खतरे में है.

पिथौरागढ़: जिले के धारचूला और मुनस्यारी के ऊन कारीगरों का कारोबार दम तोड़ता नजर आ रहा है. आधुनिकता की चकाचौंध और तिब्बती ऊन की कमी ने हथकरघा उद्योग की कमर तोड़ दी है. हाथ से बने ऊनी कपड़ों की जगह अब मशीन के बने चमकदार कपड़ों ने ले ली है. अगर यही हाल रहा तो वो दिन दूर नहीं जब हथकरघा उद्योग सिर्फ इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर रह जाएगा.

हथकरघा उद्योग.

बता दें कि जिले के सीमांत तहसील धारचूला और मुनस्यारी में रहने वाले भोटिया, शौका और अनवाल जनजाति के लोग सदियों से ऊन का कारोबार करते आ रहे है. हिमालयी इलाकों में रहने वाले हजारों जनजातीय परिवार हिमांचली और तिब्बती ऊन के साथ ही पश्मीना और अंगूर के ऊन से कपड़े बनाकर अपनी रोजी रोटी का चलाते है. लेकिन पिछले कुछ सालों में तिब्बती ऊन की कमी और भारत-चीन स्थलीय व्यापार में कड़े नियमों के चलते ऊन कारीगरों पर रोजी रोटी का संकट मंडराने लगा है.

ऊन कारोबारी जगदीश देवली बताते हैं कि ऊन लेने के लिए दो दिन का सफर तय कर वे हिमाचल जाते हैं. जिस कारण उनका काफी खर्चा हो जाता है. हाथ से बने दन, कालीन, शॉल, स्वेटर को बनाने में काफी मेहनत और वक्त लगता है. जिससे मशीनी कपड़ों के मुकाबले इन कपड़ों का दाम थोड़ा ज्यादा होता है. बाकी कपड़ों के मुकाबले दाम ज्यादा होने के चलते ग्राहक हाथ से बने कपड़ों को नहीं खरीदते. साथ ही जगदीश ने हथकरघा उद्योग को बचाने के लिए सरकार से इस ओर ध्यान देने की अपील की.

वहीं, जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे का कहना है कि जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी के माध्यम से छोटे इंडस्ट्री के लिए कई योजनाएं चलाई हैं. जिसके तहत काफी लोगों को इसका फायदा भी पहुंचा है. जोगदंडे ने कहा कि किसी भी कारोबारी को लोन की आवश्यकता होगी या किसी अन्य प्रकार की सहायता की जरूरत होगी तो वे जिला उद्योग केंद्र में संपर्क कर सकते हैं.

हथकरघा उद्योग के कारोबारी आधुनिकता के साथ ही सरकार की बेरुखी भी झेल रहे हैं. भले ही सरकार समितियां बनाकर इस कारोबार को बचाने की रस्म अदायगी कर रहा हो. लेकिन दोहरी मार झेल रहे ऊनी कारोबारियों की रोजी रोटी खतरे में है.

Intro:नोट- सर इसकी फीड मेल से भेजी है।

पिथौरागढ़: जिले के धारचूला और मुनस्यारी के पुस्तैनी ऊन कारीगरों के दिन काफी बुरे चल रहे है। आधुनिकता की चकाचौंध और तिब्बती ऊन की कमी ने हथकरघा उद्योग की कमर तोड़ दी है। हाथ से बने ऊनी कपड़ों की जगह अब मशीन के बने चमकदार कपड़े लेने लगे है। अगर यही हाल रहा तो वो दिन दूर नही जब एक संस्कृति को समेटा ऊन कारोबार इतिहास के पन्नो में दर्ज होकर रह जायेगा।

जिले के सीमांत तहसील धारचूला और मुनस्यारी में रहने वाले भोटिया, शौका और अनवाल जनजाति के लोग सदियों से ऊन का कारोबार करते आ रहे है। इनके द्वारा बनाये गये दन, कालीन, शॉल, स्वेटर इत्यादि का मुकाबला शायद ही आधुनिक कपड़े कर पाए। हिमालयी इलाकों में रहने वाले हजारों जनजातीय परिवार हिमांचली और तिब्बती ऊन के साथ ही पसमीना और अंगूर के ऊन से कपड़े बनाकर अपनी रोजी रोटी का जुगाड़ करते आये है। मगर पिछले कुछ सालों में तिब्बती ऊन की कमी और भारत-चीन स्थलीय व्यापार में कड़े नियमों के चलते ऊन कारीगरों पर संकट मंडराने लगा है।

हाथ से बने कपड़ो की चमक मशीनी कपड़ो की तरह नही होती मगर क्वालिटी के लिहाज से इनका कोई सानी नही है। सस्ते मशीनी कपड़ों की रेस में अब अब हथकरघा से बने महंगे ऊनी कपड़े पीछे छूटने लगे है। सीमांत के ऊन कारोबारी आधुनिकता के साथ ही सरकारी बेरुखी भी झेल रहे हैं । हालांकि सरकार समितियां बनाकर इस कारोबार को बचाने की रस्म अदायगी करे मगर दोहरी मार झेल रहे ऊनी कारोबारियों की रोजी रोटी आज खतरे में है।

byte1: जगदीश देवली, ऊन कारोबारी
byte2: विजय कुमार जोगदंडे, जिलाधिकारी, पिथौरागढ़



Body:पिथौरागढ़: जिले के धारचूला और मुनस्यारी के पुस्तैनी ऊन कारीगरों के दिन काफी बुरे चल रहे है। आधुनिकता की चकाचौंध और तिब्बती ऊन की कमी ने हथकरघा उद्योग की कमर तोड़ दी है। हाथ से बने ऊनी कपड़ों की जगह अब मशीन के बने चमकदार कपड़े लेने लगे है। अगर यही हाल रहा तो वो दिन दूर नही जब एक संस्कृति को समेटा ऊन कारोबार इतिहास के पन्नो में दर्ज होकर रह जायेगा।

जिले के सीमांत तहसील धारचूला और मुनस्यारी में रहने वाले भोटिया, शौका और अनवाल जनजाति के लोग सदियों से ऊन का कारोबार करते आ रहे है। इनके द्वारा बनाये गये दन, कालीन, शॉल, स्वेटर इत्यादि का मुकाबला शायद ही आधुनिक कपड़े कर पाए। हिमालयी इलाकों में रहने वाले हजारों जनजातीय परिवार हिमांचली और तिब्बती ऊन के साथ ही पसमीना और अंगूर के ऊन से कपड़े बनाकर अपनी रोजी रोटी का जुगाड़ करते आये है। मगर पिछले कुछ सालों में तिब्बती ऊन की कमी और भारत-चीन स्थलीय व्यापार में कड़े नियमों के चलते ऊन कारीगरों पर संकट मंडराने लगा है।

हाथ से बने कपड़ो की चमक मशीनी कपड़ो की तरह नही होती मगर क्वालिटी के लिहाज से इनका कोई सानी नही है। सस्ते मशीनी कपड़ों की रेस में अब अब हथकरघा से बने महंगे ऊनी कपड़े पीछे छूटने लगे है। सीमांत के ऊन कारोबारी आधुनिकता के साथ ही सरकारी बेरुखी भी झेल रहे हैं । हालांकि सरकार समितियां बनाकर इस कारोबार को बचाने की रस्म अदायगी करे मगर दोहरी मार झेल रहे ऊनी कारोबारियों की रोजी रोटी आज खतरे में है।

byte1: जगदीश देवली, ऊन कारोबारी
byte2: विजय कुमार जोगदंडे, जिलाधिकारी, पिथौरागढ़



Conclusion:
Last Updated : Apr 25, 2019, 1:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.