ETV Bharat / city

पिथौरागढ़ः गर्भवती महिलाओं की मौत पर प्रशासन सख्त, दिए जांच के आदेश - pithoragarh pregnant women death

पिथौरागढ़ जिला चिकित्सालय में महज दो दिनों में ही दो गर्भवती महिलाओं की मौत हो चुकी है. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन सवालों के घेरे में है. वहीं गर्भवती महिलाओं की मौत के मामले में डीएम के आदेश के बाद जांच शुरू हो गयी है.

pithoragarh
जांच के आदेश जारी
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 8:51 PM IST

Updated : Dec 9, 2019, 10:55 PM IST

पिथौरागढ़: जिला महिला चिकित्सालय में गर्भवती महिलाओं की लगातार हो रही मौत पर डीएम विजय कुमार ने कार्रवाई की है. जिलाधिकारी ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही हफ्ते भर के अंदर रिपोर्ट सौंपने के आदेश भी जारी किए हैं.

पढ़ें- रुड़की: टीचर ने छात्र से साफ करवाये जूते, भीम आर्मी ने स्कूल में किया हंगामा

बता दें कि महिला जिला चिकित्सालय में महज दो दिनों में ही दो गर्भवती महिलाओं की मौत हो चुकी है. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन सवालों के घेरे में है. वहीं गर्भवती महिलाओं की मौत के मामले में डीएम के आदेश के बाद जांच शुरू हो गयी है.

मामले में जांच के आदेश.

दरअसल, बीते शनिवार को बागेश्वर निवासी रेनू रौतेला की बच्ची को जन्म देने के 3 दिन बाद मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रेनू का वॉर्ड शिफ्ट किया जा रहा था, तभी शिफ्टिंग के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं बीते शुक्रवार भी संगीता कोहली की डिलीवरी के बाद मौत हो गई थी.

दोनों ही मामलों में परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही की वजह से महिलाओं की मौत हुई है. वहीं जिलाधिकारी का कहना है कि अगर जांच में कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पिथौरागढ़: जिला महिला चिकित्सालय में गर्भवती महिलाओं की लगातार हो रही मौत पर डीएम विजय कुमार ने कार्रवाई की है. जिलाधिकारी ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही हफ्ते भर के अंदर रिपोर्ट सौंपने के आदेश भी जारी किए हैं.

पढ़ें- रुड़की: टीचर ने छात्र से साफ करवाये जूते, भीम आर्मी ने स्कूल में किया हंगामा

बता दें कि महिला जिला चिकित्सालय में महज दो दिनों में ही दो गर्भवती महिलाओं की मौत हो चुकी है. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन सवालों के घेरे में है. वहीं गर्भवती महिलाओं की मौत के मामले में डीएम के आदेश के बाद जांच शुरू हो गयी है.

मामले में जांच के आदेश.

दरअसल, बीते शनिवार को बागेश्वर निवासी रेनू रौतेला की बच्ची को जन्म देने के 3 दिन बाद मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रेनू का वॉर्ड शिफ्ट किया जा रहा था, तभी शिफ्टिंग के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं बीते शुक्रवार भी संगीता कोहली की डिलीवरी के बाद मौत हो गई थी.

दोनों ही मामलों में परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही की वजह से महिलाओं की मौत हुई है. वहीं जिलाधिकारी का कहना है कि अगर जांच में कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Intro:पिथौरागढ़: जिला महिला चिकित्सालय में प्रेग्नेंट महिलाओं की लगातार हो रही मौत पर डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं। डीएम ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाने के निर्देश दिए हैं। ये कमेटी हफ्ते भर के भीतर अपनी रिपोर्ट डीएम को देगी। आपको बता दें कि महिला जिला चिकित्सालय में 2 रोज में 2 गर्भवती महिलाओं की मौत हो चुकी है। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन सवालों के घेरे में है।

Body:पिथौरागढ़ के जिला महिला चिकित्सालय में दो गर्भवती महिलाओं की मौत के मामले में डीएम के आदेश के बाद जांच शुरू हो गयी है। गर्भवतियों की लगातार हो रही मौत से अस्पताल प्रबंधन सवालों के घेरे में है। बीते शनिवार बागेश्वर निवासी रेनू रौतेला की बच्ची को जन्म देने के 3 दिन बाद मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रेनू का वार्ड शिफ्ट किया जा रहा था। तभी सीड़ियों में ले जाने के दौरान ही उसकी मौत हो गई। रेनू ने 3 रोज पहले ही एक बच्ची को जन्म दिया था। वहीं बीते शुक्रवार भी संगीता कोहली की डिलीवरी के बाद मौत हो गई थी। इन दोनों ही मामलों में परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही की वजह से महिलाओं की मौत हुई है। जिलाधिकारी का कहना है कि अगर जांच में कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Byte: विजय कुमार, डीएम, पिथौरागढ़Conclusion:
Last Updated : Dec 9, 2019, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.