ETV Bharat / city

क्या आपने देखा है बिर्थी फॉल का नजारा, 400 फीट ऊंचाई से गिरता दुधिया झरना कर देगा रोमांचित

देवभूमि के मुनस्यारी की तलहटी में मौजूद बिर्थी फॉल सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. चार सौ फीट की ऊंचाई से गिर रहा दूधिया पानी का अद्भुत नजारा पर्यटकों को खूब लुभाता है.

बिर्थी फॉल.
author img

By

Published : Apr 15, 2019, 7:46 PM IST

पिथौरागढ़: देवभूमि के मुनस्यारी की तलहटी में मौजूद बिर्थी फॉल सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. चार सौ फीट की ऊंचाई से गिर रहा दूधिया पानी का अद्भुत नजारा पर्यटकों को खूब लुभाता है. मुनस्यारी जाने वाली सड़क के किनारे से ही बिर्थी फाल के रंगों को देखा जा सकता है. इन नजारों को देखने के लिए यहां साल भर सैलानियों का तांता लगा रहता है.

बिर्थी फॉल.

बता दें कि मुनस्यारी से 30 किलोमीटर पहले घने जंगलों के बीच मौजूद बिर्थी फाल में गर्मियों में भी पानी की मात्रा कम नहीं होती. खलियाटॉप के दक्षिणी भाग की बर्फ पिघलकर इस फाल को जीवनदान देती रहती है और बरसात में बिर्थी फाल का पानी काफी बढ़ जाता है.

वहीं, पिथौरागढ़ का बिर्थी फॉल स्थानीय लोगों के लिए रोजगार का जरिया भी बन रहा है. बिर्थी फॉल में पर्यटकों की संख्या साल दर साल बढ़ती जा रही है. जिसके चलते फाल के पास कई बेरोजगारों ने छोटे-छोटे रेस्टोरेंट खोल लिए हैं और इसी झरने की मदद से अपनी रोजी रोटी चला रहे हैं.

पर्यटकों की सुविधा के लिए कुमाऊं मंडल विकास निगम ने यहां गेस्ट हाउस भी बनाया है. जो गर्मी के मौसम में सैलानियों से खचाखच भरा रहता है.

पिथौरागढ़: देवभूमि के मुनस्यारी की तलहटी में मौजूद बिर्थी फॉल सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. चार सौ फीट की ऊंचाई से गिर रहा दूधिया पानी का अद्भुत नजारा पर्यटकों को खूब लुभाता है. मुनस्यारी जाने वाली सड़क के किनारे से ही बिर्थी फाल के रंगों को देखा जा सकता है. इन नजारों को देखने के लिए यहां साल भर सैलानियों का तांता लगा रहता है.

बिर्थी फॉल.

बता दें कि मुनस्यारी से 30 किलोमीटर पहले घने जंगलों के बीच मौजूद बिर्थी फाल में गर्मियों में भी पानी की मात्रा कम नहीं होती. खलियाटॉप के दक्षिणी भाग की बर्फ पिघलकर इस फाल को जीवनदान देती रहती है और बरसात में बिर्थी फाल का पानी काफी बढ़ जाता है.

वहीं, पिथौरागढ़ का बिर्थी फॉल स्थानीय लोगों के लिए रोजगार का जरिया भी बन रहा है. बिर्थी फॉल में पर्यटकों की संख्या साल दर साल बढ़ती जा रही है. जिसके चलते फाल के पास कई बेरोजगारों ने छोटे-छोटे रेस्टोरेंट खोल लिए हैं और इसी झरने की मदद से अपनी रोजी रोटी चला रहे हैं.

पर्यटकों की सुविधा के लिए कुमाऊं मंडल विकास निगम ने यहां गेस्ट हाउस भी बनाया है. जो गर्मी के मौसम में सैलानियों से खचाखच भरा रहता है.

Intro:पिथौरागढ़: हिमनगरी मुनस्यारी की तलहटी में मौजूद बिर्थी फॉल का सुंदर नजारा बारहों महीने देखते ही बनता है। 400 फ़ीट की ऊंचाई से गिरते इस दूधिया झरने को देखने के लिए दूर-दूर से सैलानी खिंचे चले आते है। बिर्थी फाल के नजरों अपनी आंखों में कैद कर लोग गदगद हो जाते है। ये झरना बिर्थी क्षेत्र के लोगो को रोजगार भी मुहैय्या कर रहा है।

मुनस्यारी से 30 किलोमीटर पहले घने जंगलों के बीच मौजूद बिर्थी जलप्रपात हिमालय के मनोहारी दृश्य को खुद में समेटा हुआ है। मुनस्यारी जाने वाले वाले सैलानियों को ये बारहमासी झरना बरबस ही अपनी ओर खींचता है। बिर्थी फॉल में लगातार बढ़ रही पर्यटकों की आमद स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के मौके भी ला रही हैं। फॉल के आस पास कई बेरोजगारों ने छोटे-छोटे ढाबे खोल दिये है और इसी झरने की मदद से अपनी रोजी रोटी चलाते है। पर्यटकों की सुविधा के लिए कुमाऊँ मंडल विकास निगम ने यहां गेस्ट हाउस भी बनाया है। जो गर्मी के मौसम में पर्यटकों से खचाखच भरा रहता है।

Byte1: सिमरन, पर्यटक
Byte2: प्रदीप चटर्जी, पर्यटक
Byte3: केदार दानू, प्रबंधक,


Body:पिथौरागढ़: हिमनगरी मुनस्यारी की तलहटी में मौजूद बिर्थी फॉल का सुंदर नजारा बारहों महीने देखते ही बनता है। 400 फ़ीट की ऊंचाई से गिरते इस दूधिया झरने को देखने के लिए दूर-दूर से सैलानी खिंचे चले आते है। बिर्थी फाल के नजरों अपनी आंखों में कैद कर लोग गदगद हो जाते है। ये झरना बिर्थी क्षेत्र के लोगो को रोजगार भी मुहैय्या कर रहा है।

मुनस्यारी से 30 किलोमीटर पहले घने जंगलों के बीच मौजूद बिर्थी जलप्रपात हिमालय के मनोहारी दृश्य को खुद में समेटा हुआ है। मुनस्यारी जाने वाले वाले सैलानियों को ये बारहमासी झरना बरबस ही अपनी ओर खींचता है। बिर्थी फॉल में लगातार बढ़ रही पर्यटकों की आमद स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के मौके भी ला रही हैं। फॉल के आस पास कई बेरोजगारों ने छोटे-छोटे ढाबे खोल दिये है और इसी झरने की मदद से अपनी रोजी रोटी चलाते है। पर्यटकों की सुविधा के लिए कुमाऊँ मंडल विकास निगम ने यहां गेस्ट हाउस भी बनाया है। जो गर्मी के मौसम में पर्यटकों से खचाखच भरा रहता है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.