पिथौरागढ़: देवभूमि के मुनस्यारी की तलहटी में मौजूद बिर्थी फॉल सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. चार सौ फीट की ऊंचाई से गिर रहा दूधिया पानी का अद्भुत नजारा पर्यटकों को खूब लुभाता है. मुनस्यारी जाने वाली सड़क के किनारे से ही बिर्थी फाल के रंगों को देखा जा सकता है. इन नजारों को देखने के लिए यहां साल भर सैलानियों का तांता लगा रहता है.
बता दें कि मुनस्यारी से 30 किलोमीटर पहले घने जंगलों के बीच मौजूद बिर्थी फाल में गर्मियों में भी पानी की मात्रा कम नहीं होती. खलियाटॉप के दक्षिणी भाग की बर्फ पिघलकर इस फाल को जीवनदान देती रहती है और बरसात में बिर्थी फाल का पानी काफी बढ़ जाता है.
वहीं, पिथौरागढ़ का बिर्थी फॉल स्थानीय लोगों के लिए रोजगार का जरिया भी बन रहा है. बिर्थी फॉल में पर्यटकों की संख्या साल दर साल बढ़ती जा रही है. जिसके चलते फाल के पास कई बेरोजगारों ने छोटे-छोटे रेस्टोरेंट खोल लिए हैं और इसी झरने की मदद से अपनी रोजी रोटी चला रहे हैं.
पर्यटकों की सुविधा के लिए कुमाऊं मंडल विकास निगम ने यहां गेस्ट हाउस भी बनाया है. जो गर्मी के मौसम में सैलानियों से खचाखच भरा रहता है.