नैनीतालः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में साल का पहला ज्योतिष सम्मेलन 29 फरवरी से 1 मार्च तक होने जा रहा है, जिसमें देशभर के करीब 200 ज्योतिष यानी एस्ट्रोलॉजर प्रतिभाग करेंगे. इस सम्मेलन में देश के जाने-माने ज्योतिषाचार्य पिथौरागढ़ के लोगों को ज्योतिष का ज्ञान देंगे. साथ ही उनके भविष्य को भी बताएंगे.
साथ ही लोगों को ज्योतिष के फायदे भी बताए जाएंगे कि आखिर ज्योतिष है क्या और मनुष्य के सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, पारिवारिक जीवन में ज्योतिष का क्या प्रभाव पड़ता है. पिथौरागढ़ में पहली बार आयोजित हो रहा सम्मेलन 2 दिनों तक चलेगा जिसमें पहले दिन लोगों को ज्योतिष का ज्ञान दिया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः अल्पसंख्यकों को मुख्य धारा में लाएगी सरकार, विधायक ने योजनाओं से कराया अवगत
वहीं दूसरे दिन पिथौरागढ़ के लोग अपनी इच्छाओं के अनुसार ज्योतिष से सवाल पूछ सकते हैं. नैनीताल पहुंचे ज्योतिषाचार्य पंकज बताते हैं कि आने वाला समय राजनीतिक दृष्टि से भाजपा के लिए समय चिंताजनक हो सकता है और 2022 के चुनाव में भाजपा को शिकस्त खानी पड़ सकती है. उत्तराखंड ही नहीं बल्कि आने वाले समय में देश के अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा का पलड़ा झुक सकता है.