पिथौरागढ़: ननोली गांव के रहने वाले 22 वर्षीय भारतीय जवान बालम डोभाल गंगोलीहाट से अपनी पहली पोस्टिंग के लिए असम रवाना हुए थे. इसी दौरान रास्ते में उन्होंने जूस पिया जिसके बाद उन्हें उल्टियां होने लगी और वे बेहोश हो गए. कुछ ही देर में उनकी मौत हो गयी. मौत की खबर मिलने के बाद गंगोलीहाट क्षेत्र में शोक की लहर है.
जानकारी के मुताबिक जवान बालम डोभाल 23 मार्च 2018 को भारतीय सेना के 3 कुमाऊं में भर्ती हुए थे. पहली पोस्टिंग के लिए गंगोलीहाट से असम के लिए रवाना होते समय रास्ते में ही उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी.
बताया जा रहा है कि जहरीला जूस पीने से उनकी तबीयत बिगड़ी और कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गयी. उनके निधन की खबर सुनते ही गांव में मातम पसरा हुआ है. बालम के परिजनों प्रशासन से मामले की जांच कर परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है. बता दे कि बालम तीन भाइयों में सबसे छोटे थे.