ETV Bharat / city

उच्च हिमालयी क्षेत्रों में सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन चौथे दिन भी जारी, 85 लोगों को किया गया रेस्क्यू - पिथौरागढ़ के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में रेस्क्यू

पिथौरागढ़ के गुंजी में बीते दिनों भारी और बर्फबारी के कारण फंसे पर्यटक और स्थानीय लोगों को रेस्क्यू करने का सिलसिला चौथे दिन भी जारी रहा. चौथे दिन 85 लोगों का रेस्क्यू किया गया. सभी पर्यटकों ने वायुसेना के साथ ही पिथौरागढ़ जिला प्रशासन और उत्तराखंड सरकार का भी शुक्रिया अदा किया.

pithoragarh
पिथौरागढ़
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 6:19 PM IST

Updated : Oct 24, 2021, 7:44 PM IST

पिथौरागढ़: जिले के उच्च हिमालयी इलाकों में फंसे लोगों को निकालने का अभियान चौथे दिन भी जारी रहा. आर्मी की मदद से चलाए गए इस अभियान में आज (रविवार) को गुंजी क्षेत्र से कुल 65 लोगों का रेस्क्यू किया गया. जबकि जिले के अंतर्गत आने वाले उच्च हिमालयी क्षेत्र से चौथे दिन कुल 85 लोगों का रेस्क्यू किया गया. इसमें दारमा घाटी से 20 लोगों का रेस्क्यू भी शामिल है.

पिथौरागढ़ जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से फंसे पर्यटक और स्थानीय लोगों का रेस्क्यू अभियान लगातार चौथे दिन भी जारी रहा. वायुसेना के हेलीकॉप्टर से रविवार को 85 लोगों को धारचूला हेलीपैड पहुंचाया गया. इसमें 65 लोग गुंजी क्षेत्र व 20 लोग दारमा घाटी से रेस्क्यू किया गया. रविवार को रेस्क्यू हुए 85 लोगों में से 43 पर्यटक हैं, जबकि 42 लोग स्थानीय व सेना के जवान हैं. अभी तक गुंजी क्षेत्र से कुल 136 पर्यटक व दारमा घाटी से 62 (पर्यटक, स्थानीय व सेना के जवान) का रेस्क्यू किया गया है. यानी कुल मिलाकर अभी तक हिमालय क्षेत्र में फंसे कुल 198 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है.

उच्च हिमालयी क्षेत्रों में सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन चौथे दिन भी जारी

वहीं, रेस्क्यू में अधिकांश लोग देश के विभिन्न हिस्सों के सैलानी हैं. ये सभी लोग 16 अक्टूबर से दारमा घाटी में फंसे हुए थे. ज्यादातर सैलानी पंचाचूली के दर्शनों के लिए गए हुए थे. शनिवार को भी सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर की मदद से 41 लोगों का रेस्क्यू किया गया था. महाराष्ट्र के एक पर्यटक के शव को भी शनिवार को चिनूक हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर पिथौरागढ़ लाया गया था.

ये भी पढ़ेंः बलियानाला में फिर हुआ भूस्खलन, 65 परिवारों को किया गया विस्थापित

वहीं, धारचूला पहुंचने पर सैलानियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सभी पर्यटकों ने वायुसेना के साथ ही पिथौरागढ़ जिला प्रशासन और उत्तराखंड सरकार का भी शुक्रिया अदा किया. सैलनियों ने कहा कि बारिश और बर्फबारी के बाद ऊंचाई वाले इलाकों में फंसने पर जिला प्रशासन ने उनकी हर संभव मदद की. वहीं, पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी आशीष चौहान ने कहा कि अगले कुछ और दिनों तक ऊंचाई वाले इलाकों में फंसे लोगों को रेस्क्यू किए जाने का अभियान जारी रहेगा.

पिथौरागढ़: जिले के उच्च हिमालयी इलाकों में फंसे लोगों को निकालने का अभियान चौथे दिन भी जारी रहा. आर्मी की मदद से चलाए गए इस अभियान में आज (रविवार) को गुंजी क्षेत्र से कुल 65 लोगों का रेस्क्यू किया गया. जबकि जिले के अंतर्गत आने वाले उच्च हिमालयी क्षेत्र से चौथे दिन कुल 85 लोगों का रेस्क्यू किया गया. इसमें दारमा घाटी से 20 लोगों का रेस्क्यू भी शामिल है.

पिथौरागढ़ जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से फंसे पर्यटक और स्थानीय लोगों का रेस्क्यू अभियान लगातार चौथे दिन भी जारी रहा. वायुसेना के हेलीकॉप्टर से रविवार को 85 लोगों को धारचूला हेलीपैड पहुंचाया गया. इसमें 65 लोग गुंजी क्षेत्र व 20 लोग दारमा घाटी से रेस्क्यू किया गया. रविवार को रेस्क्यू हुए 85 लोगों में से 43 पर्यटक हैं, जबकि 42 लोग स्थानीय व सेना के जवान हैं. अभी तक गुंजी क्षेत्र से कुल 136 पर्यटक व दारमा घाटी से 62 (पर्यटक, स्थानीय व सेना के जवान) का रेस्क्यू किया गया है. यानी कुल मिलाकर अभी तक हिमालय क्षेत्र में फंसे कुल 198 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है.

उच्च हिमालयी क्षेत्रों में सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन चौथे दिन भी जारी

वहीं, रेस्क्यू में अधिकांश लोग देश के विभिन्न हिस्सों के सैलानी हैं. ये सभी लोग 16 अक्टूबर से दारमा घाटी में फंसे हुए थे. ज्यादातर सैलानी पंचाचूली के दर्शनों के लिए गए हुए थे. शनिवार को भी सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर की मदद से 41 लोगों का रेस्क्यू किया गया था. महाराष्ट्र के एक पर्यटक के शव को भी शनिवार को चिनूक हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर पिथौरागढ़ लाया गया था.

ये भी पढ़ेंः बलियानाला में फिर हुआ भूस्खलन, 65 परिवारों को किया गया विस्थापित

वहीं, धारचूला पहुंचने पर सैलानियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सभी पर्यटकों ने वायुसेना के साथ ही पिथौरागढ़ जिला प्रशासन और उत्तराखंड सरकार का भी शुक्रिया अदा किया. सैलनियों ने कहा कि बारिश और बर्फबारी के बाद ऊंचाई वाले इलाकों में फंसने पर जिला प्रशासन ने उनकी हर संभव मदद की. वहीं, पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी आशीष चौहान ने कहा कि अगले कुछ और दिनों तक ऊंचाई वाले इलाकों में फंसे लोगों को रेस्क्यू किए जाने का अभियान जारी रहेगा.

Last Updated : Oct 24, 2021, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.