नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल के ग्लैक्सी होम स्टे होटल के कमरे से एक महिला का शव मिला है. पुलिस अंदेशा जता रही है कि महिला की हत्या उसके प्रेमी ने की है. घटना के बाद से ही आरोपी फरार है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. मृतका की पहचान होरिजन होम्स नोएडा एक्सटेंशन निवासी दीक्षा मिश्रा के रूप में हुई है और उसके प्रेमी का नाम ऋषभ बताया जा रहा है. पुलिस ने इसकी सूचना मृतका के परिजनों को दे दी है.
पूरा घटनाक्रम: नैनीताल एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी के मुताबिक, नोएडा से 13 अगस्त की सुबह दीक्षा मिश्रा, ऋषभ (इमरान), अलमास उलहक और श्वेता शर्मा नैनीताल घूमने आए थे. 13 अगस्त को चारों रामनगर के एक रिसॉर्ट में ठहरे थे. 14 अगस्त को वो नैनीताल आ गए. नैनीताल आकर उन्होंने एक होटल में दो कमरे ले लिए. 15 अगस्त को चारों दिनभर नैनीताल घूमे और रात के समय दीक्षा के जन्मदिन के मौके पर चारों ने पार्टी की.
बर्थडे पार्टी खत्म होने के बाद दीक्षा और ऋषभ एक कमरे में और श्वेता-अलमास दूसरे कमरे में सोने चले गए. 16 अगस्त यानि सोमवार सुबह श्वेता जब दीक्षा को देखने उसके कमरे में पहुंची तो उसने दीक्षा को बेसुध पड़े देखा. श्वेता ने इसकी सूचना होटल स्टॉफ को दी. इस बीच होटल कर्मियों ने भी दीक्षा को उठाना चाहा, लेकिन तब तक वो दम तोड़ चुकी थी. सूचना के बाद मल्लीताल कोतवाल अशोक कुमार सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और होटल के कमरे को सील कर दिया.
हत्या के बाद पुलिस ने श्वेता के दोस्तों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. ऋषभ को भी खोजा गया लेकिन वो गायब था. इसी आधार पर पुलिस ऋषभ पर हत्या का शक जता रही है. फिलहाल उसे खोजा जा रहा है.
बड़ा खुलासा: वहीं, जांच के दौरान ये खुलासा हुआ है कि मृतका दीक्षा मिश्रा के प्रेमी का असली नाम इमरान था, जो काफी लंबे समय से दीक्षा के साथ नाम बदलकर रह रहा था. दीक्षा के साथ आए दोस्तों को भी तब इस बात का पता चला जब होटल में जमा की गई आईडी में ऋषभ के बजाए इमरान का नाम था. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि क्या दीक्षा को इस सच्चाई का पता था या उसे गुमराह किया जा रहा था.
ये जानकारी भी सामने आई है कि मृतका दीक्षा पहले शादीशुदा थी. उसका कुछ समय पहले पति से तलाक हुआ था. दीक्षा अपने ऋषभ उर्फ इमरान के साथ लिव इन में रहती थी. ऋषभ का नोएडा में स्क्रैप का करोबार है.
पढ़ें- दर्दनाकः हरिद्वार में मध्य प्रदेश की बस ने यूपी के मां-बेटे को कुचला, दोनों के कट गए पैर
हत्या के एंगल से चल रही जांच: पुलिस ने होटल में चारों व्यक्तियों की आईडी, एंट्री रजिस्टर एवं अन्य दस्तावेज कब्जे में लिए हैं. साथ ही फॉरेंसिक टीम भी कमरे से सुराग जुटा रही है.