नैनीताल: नगर में नशे का क्रेज बढ़ाता ही जा रहा है. जिसके चलते युवा पीढ़ी बड़ी संख्या में नशे की गिरफ्त में आ रही है. ऐसे में कुछ लोग मुनाफा कमाने के चक्कर में खुलेआम नशे का कारोबार कर रहे हैं. ऐसे लोगों की धर पकड़ के लिए पुलिस लंबे समय से नगर में अभियान चला रही है. इसी क्रम में पुलिस ने शुक्रवार को नगर के भीमताल क्षेत्र में कुवाताल के पास से 2 स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने 7 ग्राम स्मैक बरामद की है.
बता दें कि दोनों अभियुक्त हिमालय गुरुंग और नीरज अधिकारी लंबे समय से भीमताल और भवाली के प्रतिष्ठित कॉलेजों में स्मैक का कारोबार करते आ रहे थे. मुखबिर की सूचना पर भीमताल पुलिस ने दबिश देकर दोनों को कुवाताल क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों के पास पुलिस ने 7.41 ग्राम स्मैक बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
एसएचओ प्रमोद पाठक ने बताया कि भीमताल में लंबे समय से स्मैक के कारोबार की सूचना मिल रही थी. जिसमें भीमताल के कई युवा भी इस नशे की चपेट में आ गए है. जिसके चलते दो अभियुक्तों को पकड़ा गया है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी.