नैनीताल: डीएसए मैदान में आज दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया. जिसके बाद घायलों बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया. घायल युवकों ने कोतवाली में तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग की है.
बता दें हरिनगर निवासी मोहित कुमार, अरमान अली और नितेश कुमार देर शाम डीएसए मैदान में टहल रहे थे. इस बीच उन्होंने देखा कि कुछ युवक एक छोटे बच्चे को परेशान कर रहे हैं. जब उन्होंने पास जाकर युवकों से ऐसा करने से रोका तो ये युवक उनसे ही भिड़ गए. उन्होंने विरोध किया तो युवकों ने और लोगों को बुला लिया. जिसके बाद सभी लाठी डंडे लेकर उन पर टूट पड़े. जिससे वह तीनों चोटिल हो गए.
पढ़ें- 'बारिश कंट्रोल ऐप' बयान पर धन सिंह रावत कायम, कहा- देश में कुछ भी संभव, वैज्ञानिकों पर भरोसा
हंगामा बढ़ता देख किसी राहगीर ने कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पाकर चीता कांस्टेबल ललित कांडपाल अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को देख झगड़ रहे युवक भाग खड़े हुए, दो युवक पुलिस के हत्थे भी चढ़े. जिन्हें पुलिस कोतवाली ले आई. इधर राहगीरों द्वारा तीनों घायल युवकों को बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया. जहां उपचार देकर उन्हें छुट्टी दे दी गई.
पढ़ें- निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर का विवादित बयान, 'जो गांधी बनेगा उसे मारेंगे गोली'
बीडी पांडेय अस्पताल के डॉ सौरिन धूलिया ने बताया कि दो युवकों के सिर पर चोट होने के कारण टांके लगाये गये हैं. तीसरे युवक को भी मामूली चोटें आई हैं. उपचार के बाद तीनों युवक शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचे. जहां उन्होंने मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. एसएसआई कश्मीर सिंह ने बताया तहरीर के बाद मामले की जांच की जा रही है. हिरासत में लिये गये दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है.